पटना(मसौढ़ी): विभिन्न प्रखंडों मे इन दिनों 'सही पोषण देश रोशन का संकल्प' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैै. धनरूआ के रेपुरा गांव में भी ग्रामीणों के बीच इसको लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया.
पोषण के 5 सूत्र
पोषण माह के दौरान बताया गया कि यह अभियान पांच सूत्रों पर आधारित है. ये पांच सूत्र हैं, जीवन के प्रथम 1000 दिन,पौष्टिक आहार, एनिमिया की रोकथाम, डायरिया से बचाव, एवं स्वच्छता और साफ-सफाई.
पोषण को लेकर संकल्प
पोषण अभियान के तहत धनरूआ प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्राभावशाली माध्यमों से आमजनों के बीच उचित पोषण को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. लोगों को पोषण से लाभ और कई बीमारियों से बचाव की जानकारी देते हुए पोषण से संबंधित शपथ ग्रहण कराते हुए सभी ने सही पोषण देश रोशन का संकल्प लिया.
ग्रामीणों ने किया स्वागत
पोषण अभियान गर्भवती महिलाएं, धात्री माताओं तथा नवजात शिशु, किशोरियों एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की ओर सकारात्मक कदम है. ग्रामीणों ने भी माना कि इस अभियान से सकारात्मक बदलाव आएगा.