पटना: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में रविवार को पटना सिविल कोर्ट में जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. इस जागरुकता अभियान में जिला स्तर पर वर्चुअल तरीके से पटना सिविल कोर्ट परिसर कार्यालय में चाइल्ड लेबर जुवेनाइल एक्ट महिला उत्पीड़न, पोस्को एक्ट सहित कई समाजसेवी संस्थाओं के संबंधित कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ पटना सिविल कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट जज और अधिकारियों ने जागरुकता अभियान चलाया.
नियमों की जानकारी
इस जागरुकता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों और संस्थाओं को उनके मौलिक अधिकारों की बेहतर जानकारी और उसके निदान के नियमों की जानकारी विस्तृत रूप से देना था.
क्या कहते हैं सचिव
इस मामले की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रत्नेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद पटना सिविल कोर्ट में जुवेनाइल जस्टिस, जुवेनाइल एक्ट 2015, पोस्को एक्ट से संबंधित जागरुकता की जानकारी संबंधित संस्थाओं के लोगों को दी जा रही है. आखिरकार आपके समाज के प्रति आपकी क्या भूमिका है. बच्चों से संबंधित उन संस्थाओं की क्या-क्या जिम्मेदारियां हैं. इसकी जानकारी इस जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से वर्चुअल और डिजिटल तरीके से संस्था के लोगों को दी गई है.
सिविल कोर्ट परिसर में कार्यक्रम
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रत्नेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि इन एक्ट को बने हुए काफी वर्ष बीत चुके हैं. एक्ट के प्रावधान का इस्तेमाल संस्थाएं ढंग से नहीं कर रही हैं. वैसी संस्था से जुड़े हुए लोगों को उनके दायित्व और इन एक्ट की बारीकी और इनसे जुड़े प्रोविजनल की जानकारी देने के लिए पटना सिविल कोर्ट परिसर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था.