ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार, 20 से पहले हो सकता है फैसला

20 जनवरी से पहले बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. बिहार में कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसमें बड़ा हिस्सा बीजेपी का होगा. अभी नीतीश कुमार के साथ जदयू खेमे से पांच मंत्री हैं. वहीं, बीजेपी की तरफ से सात मंत्री और हम के साथ वीआईपी से 1-1 मंत्री हैं. ऐसे में 22 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं.

Nitish kumar
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 7:59 PM IST

पटना: नीतीश मंत्रिमंडल के 2 माह पूरा होने वाले हैं. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने के कारण कई तरह के कयास लगाए जाते रहे. नीतीश के बयान से सस्पेंस भी बढ़ता रहा. हालांकि बीजेपी और जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने बार-बार कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में कोई परेशानी नहीं है. अब खरमास खत्म हो गया है तो सबकी नजर मंत्रिमंडल विस्तार पर लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जनवरी से पहले बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

सही मुहूर्त और समय का इंतजार
बिहार सरकार में अभी नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्री हैं. 15 मंत्रियों ने शपथ लिया था, लेकिन मेवालाल को भ्रष्टाचार के कारण इस्तीफा देना पड़ा. कई मंत्री के पास चार से पांच विभाग हैं.

देखें रिपोर्ट

मंत्री और उनके विभाग

  • तारकेश्वर प्रसाद- डिप्टी सीएम, वित्त विभाग, वाणिज्य कर, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और नगर विकास विभाग
  • रेणु देवी- डिप्टी सीएम, पंचायती राज, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, उद्योग
  • मंगल पांडेय- स्वास्थ्य, पथ निर्माण विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग
  • अमरेंद्र प्रताप सिंह- कृषि, सहकारिता और गन्ना उद्योग
  • विजय चौधरी- ग्रामीण कार्य, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास, जल संसाधन और पीआरडी
  • विजेंद्र यादव- ऊर्जा, मद्य निषेध एवं निबंधन, योजना एवं विकास और खाद्य आपूर्ति विभाग
  • अशोक चौधरी- भवन निर्माण, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, साइंस एवं टेक्नोलॉजी और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
  • संतोष कुमार सुमन- लघु जल संसाधन और एससी-एसटी कल्याण
  • जीवेश कुमार- श्रम संसाधन, पर्यटन, खान एवं भूतत्व
  • रामसूरत कुमार- राजस्व एवं भूमि सुधार, विधि विभाग
  • शीला कुमारी- परिवहन विभाग
  • मुकेश सहनी- पशुपालन एवं मत्स्य विभाग
  • रामप्रीत पासवान- पीएचईडी मंत्री

बनाए जा सकते हैं 22 नए मंत्री
बिहार में कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसमें बड़ा हिस्सा बीजेपी का होगा. अभी नीतीश कुमार के साथ जदयू खेमे से पांच मंत्री हैं. वहीं, बीजेपी की तरफ से सात मंत्री और हम के साथ वीआईपी से 1-1 मंत्री हैं. ऐसे में 22 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं.

नीतीश कुमार की तरफ से मंत्रिमंडल में बीजेपी और जदयू के बीच 50- 50% की भागीदारी की दावेदारी भी हो रही है लेकिन इस बार विधानसभा सीटों के लिहाज से बीजेपी के 74 के मुकाबले जेडीयू के 43 सीट हैं. बीजेपी के पास 31 सीट अधिक हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल में बीजेपी अधिक भागीदारी की बात कह रही है. यह भी एक बड़ा पेंच है. खरमास के नाम पर एक महीने तक मंत्रिमंडल विस्तार टाला गया. अब अंदर खाने से खबर आ रही है कि 20 जनवरी से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर और अरविंद सिंह का कहना है सही समय और सही मुहूर्त में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने 2 दिन पहले ही कहा था कि खरमास के बाद सही समय पर मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. कहीं कोई समस्या नहीं है. दूसरी ओर पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता श्याम रजक का कहना है कि नीतीश कुमार पहले भी कम मंत्रियों के सहारे सरकार चलाते रहे हैं. सारे विभाग ऐसे भी नीतीश कुमार ही देखते हैं.

डेढ़ माह से मंत्रिमंडल विस्तार पर होती रही बयानबाजी
बिहार में पिछले डेढ़ महीने से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विपक्ष तंज कसता रहा है. जदयू और बीजेपी के बीच खटपट होने की बात भी कहता रहा है. हालांकि बीजेपी और जदयू के नेता यह जरूर कहते रहे हैं कि कहीं कोई परेशानी नहीं है. एनडीए के सभी दलों की सहमति के आधार पर मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

यह भी पढ़ें- दर्द-ए-नीतीश! कैबिनेट विस्तार पर बोले मुख्यमंत्री- पहले कहां इतनी देर होती थी

पटना: नीतीश मंत्रिमंडल के 2 माह पूरा होने वाले हैं. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने के कारण कई तरह के कयास लगाए जाते रहे. नीतीश के बयान से सस्पेंस भी बढ़ता रहा. हालांकि बीजेपी और जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने बार-बार कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में कोई परेशानी नहीं है. अब खरमास खत्म हो गया है तो सबकी नजर मंत्रिमंडल विस्तार पर लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जनवरी से पहले बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

सही मुहूर्त और समय का इंतजार
बिहार सरकार में अभी नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्री हैं. 15 मंत्रियों ने शपथ लिया था, लेकिन मेवालाल को भ्रष्टाचार के कारण इस्तीफा देना पड़ा. कई मंत्री के पास चार से पांच विभाग हैं.

देखें रिपोर्ट

मंत्री और उनके विभाग

  • तारकेश्वर प्रसाद- डिप्टी सीएम, वित्त विभाग, वाणिज्य कर, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और नगर विकास विभाग
  • रेणु देवी- डिप्टी सीएम, पंचायती राज, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, उद्योग
  • मंगल पांडेय- स्वास्थ्य, पथ निर्माण विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग
  • अमरेंद्र प्रताप सिंह- कृषि, सहकारिता और गन्ना उद्योग
  • विजय चौधरी- ग्रामीण कार्य, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास, जल संसाधन और पीआरडी
  • विजेंद्र यादव- ऊर्जा, मद्य निषेध एवं निबंधन, योजना एवं विकास और खाद्य आपूर्ति विभाग
  • अशोक चौधरी- भवन निर्माण, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, साइंस एवं टेक्नोलॉजी और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
  • संतोष कुमार सुमन- लघु जल संसाधन और एससी-एसटी कल्याण
  • जीवेश कुमार- श्रम संसाधन, पर्यटन, खान एवं भूतत्व
  • रामसूरत कुमार- राजस्व एवं भूमि सुधार, विधि विभाग
  • शीला कुमारी- परिवहन विभाग
  • मुकेश सहनी- पशुपालन एवं मत्स्य विभाग
  • रामप्रीत पासवान- पीएचईडी मंत्री

बनाए जा सकते हैं 22 नए मंत्री
बिहार में कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसमें बड़ा हिस्सा बीजेपी का होगा. अभी नीतीश कुमार के साथ जदयू खेमे से पांच मंत्री हैं. वहीं, बीजेपी की तरफ से सात मंत्री और हम के साथ वीआईपी से 1-1 मंत्री हैं. ऐसे में 22 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं.

नीतीश कुमार की तरफ से मंत्रिमंडल में बीजेपी और जदयू के बीच 50- 50% की भागीदारी की दावेदारी भी हो रही है लेकिन इस बार विधानसभा सीटों के लिहाज से बीजेपी के 74 के मुकाबले जेडीयू के 43 सीट हैं. बीजेपी के पास 31 सीट अधिक हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल में बीजेपी अधिक भागीदारी की बात कह रही है. यह भी एक बड़ा पेंच है. खरमास के नाम पर एक महीने तक मंत्रिमंडल विस्तार टाला गया. अब अंदर खाने से खबर आ रही है कि 20 जनवरी से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर और अरविंद सिंह का कहना है सही समय और सही मुहूर्त में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने 2 दिन पहले ही कहा था कि खरमास के बाद सही समय पर मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. कहीं कोई समस्या नहीं है. दूसरी ओर पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता श्याम रजक का कहना है कि नीतीश कुमार पहले भी कम मंत्रियों के सहारे सरकार चलाते रहे हैं. सारे विभाग ऐसे भी नीतीश कुमार ही देखते हैं.

डेढ़ माह से मंत्रिमंडल विस्तार पर होती रही बयानबाजी
बिहार में पिछले डेढ़ महीने से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विपक्ष तंज कसता रहा है. जदयू और बीजेपी के बीच खटपट होने की बात भी कहता रहा है. हालांकि बीजेपी और जदयू के नेता यह जरूर कहते रहे हैं कि कहीं कोई परेशानी नहीं है. एनडीए के सभी दलों की सहमति के आधार पर मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

यह भी पढ़ें- दर्द-ए-नीतीश! कैबिनेट विस्तार पर बोले मुख्यमंत्री- पहले कहां इतनी देर होती थी

Last Updated : Jan 15, 2021, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.