पटनाः नगर के आज प्रत्येक ऑटो चालक नई परिवहन नीति 2019 के विरोध में हड़ताल पर हैं. इन्होंने 10 सूत्री मांगे सरकार के पास रखी है. ऑटो चालकों के हड़ताल से नगरवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
पटना में सीएनजी का पंप नहीं
ऑटो चालकों का कहना है कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. बिना मतलब के उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं. ऑटो लगाने के लिए कहीं कोई स्टैंड नहीं है. डीजल ऑटो का लाइसेंस भी नहीं मिल रहा है. उपर से उन्हें बंद करने की धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि सीएनजी ऑटो लाइए. जबकि पटना में कहीं भी सीएनजी का पंप नहीं है. तो हम कहां से सीएनजी डलवा लेंगे. सरकार पहले व्यवस्था करें फिर हम लोगों के ऑटो बंद करें.
इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा भी दे रहा साथ
ऑटो एसोसिएशन का कहना है कि ऑटो बंदी पूरी तरह सफल है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक रिक्शेवाले भी साथ दे रहे है. ऑटो एसोसिएशन की मांग है कि जिस तरह दूसरे राज्य में इस कानून को बंद किया गया है. ऐसे ही बिहार में भी इसे लागू किया जाए. इसके समर्थन में 10 सूत्री मांगे सरकार के पास रखी है जिसमें ऑटो चालकों को बीपीएल सूची में शामिल करने, सीएनजी पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने आदि की मांग शामिल है.