पटना: अनंत सिंह के करीबी माने जाने वाले लल्लू मुखिया के घर पुलिस ने एक बार फिर से धावा बोला है. लल्लू मुखिया के घर पर कुर्की जब्ती फिर से शुरू हो गई है. एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है. एएसपी लिपि सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर तैनात हैं.
फिर से शुरू हुई कुर्की
इस दौरान एएसपी लिपि सिंह ने कहा कि कुर्की जब्ती की योजना मंगलवार को ही बनी थी. लेकिन, किसी करणवश देरी होने से इसको स्थगित कर दिया गया था. जिसको लेकर बुधवार को फिर से कार्रवाई शुरू की गई. वहीं, मोकामा में पुलिस पर हुए हमले पर लिपि सिंह ने कहा कि मंगलवार को पुलिस रणबीर को ले जा रही थी, तभी उसके समर्थकों ने हमला बोल दिया था.
पुलिस पर हुई थी पत्थरबाजी
उन्होंने कहा कि लल्लू मुखिया के परिजनों ने गाड़ियों के काफिलों से पुलिस की गाड़ी का पीछा किया. इस बीच काफी पत्थरबाजी भी हुई. जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों को जब्त किया. साथ ही पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार भी किया. सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया गया है.
क्या है मामला?
आपको बता दें कि अनंत सिंह के पैतृक घर से एके-47 और कई हथियार बरामद हुए थे. जिसके बाद उनपर केस दर्ज हुआ. इस केस का तार सीधे अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया से जुड़ा है. जिसको लेकर पुलिस लल्लू मुखिया की तलाश कर रही है. फिलहाल लल्लू मुखिया और अनंत सिंह दोनों फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.