पटनाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से दो पुलिसकर्मियों और उनके एक रिश्तेदार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पुलिसकर्मी शास्त्री नगर थाने में पदस्थापित हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की.
नशे की हालत में गिरफ्तार
पाटलिपुत्र पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाने के पीछे स्थित खटाल में बैठकर कुछ पुलिसकर्मी शराब पी रहे हैं. जिसके बाद थानेदार के पी सिंह ने कार्रवाई करते हुए एएसआई लालो यादव, सिपाही पवन और उनके रिश्तेदार नागेंद्र को नशे की हालत में धर दबोचा.
कई बार मिल चुकी थी शिकायत
बता दें कि पुलिस को थाने के पीछे खटाल में कुछ पुलिसकर्मियों की शह पर रोज शाम को चलने वाली शराब पार्टी की कई बार शिकायत मिल चुकी थी. फिलहाल गिरफ्तार पुलिसकर्मियों और उनके रिश्तेदार को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.