पटना: अफगानिस्तान (Afghanistan) की स्थिति को लेकर भारत चिंतित है. वहीं, इस मामले में तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. भाजपा ने विपक्ष की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने कहा है कि तालिबान ने बर्बर तरीके से अफगानिस्तान पर कब्जा (Taliban Capture Afghanistan) किया. कांग्रेस और वामपंथी दल इस मामले में चुप क्यों हैं?
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में कितने बिहारी फंसे हैं? CM नीतीश बोले- 'नहीं पता'
अश्विनी चौबे ने कहा, अफगानिस्तान में आतंकी लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं. इसे किसी भी तरीके से सभ्य समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता. कोरोना संकट काल में हमने दूसरे देशों में फंसे लोगों को वापस लाने का काम किया था. अब भी जो भारतीय अफगानिस्तान में फंसे हैं उन्हें वापस लाया जाएगा. यह अंतरराष्ट्रीय मामला है. भारत सरकार की घटनाक्रम पर नजर है. उचित समय पर उचित फैसला लिया जाएगा.'
"अफगानिस्तान में जो कुछ हो रहा है वह बहुत ही दुखद है. कोई भी लोकतांत्रिक देश इस बर्बरता को बर्दाश्त नहीं कर सकता. मैं कांग्रेस और वामपंथी दलों से पूछना चाहता हूं कि वे इस विषय पर मौन क्यों हैं?"-अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद काबुल से भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार शाम को इंडियन एयरफोर्स का सी-17 विमान अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर हिंडन एयरबेस पहुंचा. काबुल से यह विमान 150 लोगों को लेकर सबसे पहले जामनगर उतरा था. काबुल एयरपोर्ट और पंजशीर को छोड़कर पूरा अफगानिस्तान तालिबान के कब्जे में है.
तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता में लौटने के बाद से दूसरे देशों के लोग वतन वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भारत सरकार लगातार भारतीयों को वापस लाने के लिए सेना के हवाई जहाज का इस्तेमाल कर रही है. अब तक अफगानिस्तान में फंसे सैकड़ों भारतियों को वतन लाया जा चुका है.
अफगानिस्तान संकट पर बिहार के उद्योग मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी चिंता जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे हर भारतीय को सुरक्षित रखना भारत सरकार की जिम्मेदारी है. हालांकि जब यही सवाल सीएम नीतीश से पूछा गया तो उन्होंने इसपर जानकारी नहीं होने का हवाला दिया.
यह भी पढे़ं- अफगानिस्तान में फंसे 114 भारतीयों ने मोदी सरकार से मांगी मदद, जारी किया वीडियो