पटनाः बिहार के पटना में आशा कर्मियों का प्रदर्शन जारी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद अब अनुमंडल अस्पताल में आशा कर्मियों ने प्रदर्शन किया. ओपीडी को बाधित कर घंटों विरोध प्रदर्शन किया, जिससे मरीजों को काफी परिशानियों का सामना करना पड़ा. पिछले 12 जुलाई से चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.
यह भी पढ़ेंः Saharsa News: '2024 में सरकार को गद्दी से उतारकर छोड़ेंगे'.. आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
अनिश्चितकालीन हड़तालः सभी हड़ताली आशा कर्मी पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी थी. अब मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल पर सभी हड़ताली आशा कर्मियों ने धावा बोल दिया है. मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में ओपीडी को बाधित कर दिया गया है. ओपीडी में बैठे सभी डॉक्टरों को भगा दिया गया. ओपीडी बंद होने से अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई है.
निजि नर्सिंग होम इलाज करा रहें मरीजः हड़ताली आशा कर्मियों की माने तो 9 सूत्री मांगों को लेकर 12 जुलाई से सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करती है अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. आशा ने कहा कि आने वाले चुनाव में सरकार को हम सभी सबक सिखाएंगे. हंगामा के दौरान आशा कर्मियों और डॉक्टरों में नोकझोंक भी हुई है. ओपीडी बाधित होने से सैकड़ों मरीजों को परेशानी बढ़ गई है. इधर-उधर निजि नर्सिंग होम में इलाज कराने के लिए विवस हैं.
"सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो पूरे बाल बच्चे के साथ अस्पताल में आकर प्रदर्शन करेंगे. जो हमारी मांग को पूरा करेगा, उसी को 2024 में गद्दी पर बैठाएंगे. हमारी मांग को नहीं मानने वाली सरकार नहीं चाहिए. मांग पूरी नहीं होने पर रेल का चक्का जाम करेंगे." -यशोदा देवी, बिहार राज्य आशा कर्मी सेवा संघ