ETV Bharat / state

लालू के लिए धड़का नीतीश के मंत्री का दिल! बोले- RJD अध्यक्ष की विचारधारा से हूं प्रभावित - Animal Husbandry Minister Mukesh Sahni

झारखंड में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता मुकेश सहनी ने लालू प्रसाद के लिए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लालू प्रसाद को गरीबों के कल्याण के लिए लड़ने वाला नेता बताया. इसके साथ ही उन्होंन कहा कि वे लालू प्रसाद की विचारधारा से प्रभावित हैं.

mukesh-sahni
mukesh-sahni
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 4:00 PM IST

रांची/पटना: झारखंड में अपनी पार्टी लॉन्च करने गए विकासशील इंसान पार्टी (Vikas Insaan Party) के सुप्रीमो और बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की तारीफ में कसीदे पढ़ें हैं. मुकेश सहनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लालू प्रसाद उनके दिल में बसते हैं और वे उनके विचारधारा से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों का कल्याण करने वाले और सामाजिक न्याय को मानने वाले लोग हैं. इसके साथ ही मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार के काम की भी तारीफ की.

ये भी पढे़ं- बिहार और यूपी के बाद झारखंड में 'सन ऑफ मल्लाह' की एंट्री, 2024 में सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

भाजपा पर मुकेश सहनी का हमला: मुकेश सहनी ने लालू प्रसाद की प्रशंसा के साथ इशारों में बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा 325 से 274 पर आ गई, इसका चिंतन उन्हें करना चाहिए. मुकेश सहनी ने कहा कि जो लोग यूपी में वीआईपी के चुनाव लड़ने पर सवाल कर रहे हैं वे यही सवाल नीतीश कुमार से क्यों नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं मल्लाह का बेटा हूं, इसलिए बीजेपी के कुछ नेता परेशान हैं.

वीआईपी के सभी विधायक एकजुट: बिहार में नीतीश सरकार बनने और चलने में हम पार्टी और वीआईपी पार्टी के अहम योगदान की याद दिलाते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि हमारे पार्टी में कहीं खींचतान नहीं है और सभी विधायक एकजुट हैं.

ये भी पढ़ें- मंत्री मुकेश सहनी पर आग बबूला हुए बीजेपी MLA हरिभूषण ठाकुर, मांगा इस्तीफा


2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी वीआईपी पार्टी: मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में निषादों और उनकी उपजातियों की बड़ी संख्या है. ऐसे में वो 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि वे तीनों राज्यों की 134 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़ा कर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे.

पिछड़े दलितों की आवाज उठाते हैं सरयू राय: झारखंड में थर्ड फ्रंट में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरयू राय अक्सर पिछड़े, दलित और वंचितों की आवाज उठाते हैं, इसलिए उनसे बात हुई है. झारखंड में भविष्य में वीआईपी की दशा और दिशा क्या होगी, ये बाद में तय किया जाएगा. उन्होंने जल्द ही झारखंड में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के गठन की बात कही. मुकेश सहनी ने कहा कि उनका पूरा फोकस झारखंड पर है और जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: NDA में कब तक रहेंगे मुकेश सहनी? BJP बोली- अभी तो हैं... RJD ने कहा- साथ आएंगे तो स्वागत करेंगे

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रांची/पटना: झारखंड में अपनी पार्टी लॉन्च करने गए विकासशील इंसान पार्टी (Vikas Insaan Party) के सुप्रीमो और बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की तारीफ में कसीदे पढ़ें हैं. मुकेश सहनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लालू प्रसाद उनके दिल में बसते हैं और वे उनके विचारधारा से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों का कल्याण करने वाले और सामाजिक न्याय को मानने वाले लोग हैं. इसके साथ ही मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार के काम की भी तारीफ की.

ये भी पढे़ं- बिहार और यूपी के बाद झारखंड में 'सन ऑफ मल्लाह' की एंट्री, 2024 में सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

भाजपा पर मुकेश सहनी का हमला: मुकेश सहनी ने लालू प्रसाद की प्रशंसा के साथ इशारों में बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा 325 से 274 पर आ गई, इसका चिंतन उन्हें करना चाहिए. मुकेश सहनी ने कहा कि जो लोग यूपी में वीआईपी के चुनाव लड़ने पर सवाल कर रहे हैं वे यही सवाल नीतीश कुमार से क्यों नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं मल्लाह का बेटा हूं, इसलिए बीजेपी के कुछ नेता परेशान हैं.

वीआईपी के सभी विधायक एकजुट: बिहार में नीतीश सरकार बनने और चलने में हम पार्टी और वीआईपी पार्टी के अहम योगदान की याद दिलाते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि हमारे पार्टी में कहीं खींचतान नहीं है और सभी विधायक एकजुट हैं.

ये भी पढ़ें- मंत्री मुकेश सहनी पर आग बबूला हुए बीजेपी MLA हरिभूषण ठाकुर, मांगा इस्तीफा


2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी वीआईपी पार्टी: मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में निषादों और उनकी उपजातियों की बड़ी संख्या है. ऐसे में वो 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि वे तीनों राज्यों की 134 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़ा कर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे.

पिछड़े दलितों की आवाज उठाते हैं सरयू राय: झारखंड में थर्ड फ्रंट में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरयू राय अक्सर पिछड़े, दलित और वंचितों की आवाज उठाते हैं, इसलिए उनसे बात हुई है. झारखंड में भविष्य में वीआईपी की दशा और दिशा क्या होगी, ये बाद में तय किया जाएगा. उन्होंने जल्द ही झारखंड में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के गठन की बात कही. मुकेश सहनी ने कहा कि उनका पूरा फोकस झारखंड पर है और जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: NDA में कब तक रहेंगे मुकेश सहनी? BJP बोली- अभी तो हैं... RJD ने कहा- साथ आएंगे तो स्वागत करेंगे

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.