पटना: मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह अपने आवाज का सैंपल देने विधि विज्ञान प्रयोगशाला पहुंचे. करीब 2 घंटे तक प्रयोगशाला में बैठे मजिस्ट्रेट और अधिकारियों ने अनंत सिंह की आवाज का सैंपल का नमूना चार बार लिया. बाहर निकलते वक्त अनंत सिंह ने सरकार पर साजिश का आरोप लगाया.
अनंत सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों से किनारा करते हुए कहा है कि उनके ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं. साथ ही उन्होंने सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार पर निशाना साधते हुए कहा यह सारा खेल उन्हीं के इशारे पर चल रहा है.
'भोला सिंह अपराधी है'
वहीं अनंत सिंह ने कहा है कि भोला सिंह और उनके भाइयों को सरकार बॉडी गार्ड मुहैया करवाना चाहती है, इसलिए उन्हें इस मामले में फंसाया गया है, भोला सिंह तो खुद पुलिस के सामने 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी है उसे कोई क्या मारेगा.
राज्य सरकार पर साजिश का आरोप
अनंत सिंह ने कहा कि सरकार में बैठे रसूखदार लोग मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं. बता दें कि विधायक अनंत सिंह पर ठेकेदार भोला सिंह और उनके भाई की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है. दरअसल पंडारक पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था.
क्या है मामला
गिरफ्तार अपराधियों ने अनंत सिंह के इशारे पर भोला सिंह और उनके भाई की हत्या की बात स्वीकार की थी. जिसका ऑडियो वारल हुआ था. इसी मामले को लेकर अनंत सिंह को विधि विज्ञान प्रयोगशाला के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया था.