ETV Bharat / state

पटना: दो पक्षों में हुई गोलीबारी, एक अनजान युवक हुआ घायल - patna

पटना में अपराधियों ने कंकरबाग थानाक्षेत्र में गोलीबारी की. जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई.

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 11:08 PM IST

पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कंकरबाग थानाक्षेत्र में गोलीबारी की. जिसमें सब्जी लाने जा रहे एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पैर में जा लगी गोली
दरअसल, रामाधार यादव नाम के शख्स ने पटना के कंकड़बाग थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए यह जानकारी दी है कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. उसी दौरान एक पक्ष ने अवैध कट्टे से गोली चला दी. जिससे चांदमारी रोड चौराहा स्थित सब्जी दुकान के पास जा रहे रामाधार यादव के पैर में जा लगी.

जांच में जुटी में पुलिस
गोलीबारी की वारदात से पूरे इलाके में अवस्थित सब्जी दुकानें और अन्य दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. वहीं घटनास्थाल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों गुट के आरोपी फरार हो गए. हालांकि घटना के बाद हर बार की तरह इस बार भी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कंकरबाग थानाक्षेत्र में गोलीबारी की. जिसमें सब्जी लाने जा रहे एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पैर में जा लगी गोली
दरअसल, रामाधार यादव नाम के शख्स ने पटना के कंकड़बाग थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए यह जानकारी दी है कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. उसी दौरान एक पक्ष ने अवैध कट्टे से गोली चला दी. जिससे चांदमारी रोड चौराहा स्थित सब्जी दुकान के पास जा रहे रामाधार यादव के पैर में जा लगी.

जांच में जुटी में पुलिस
गोलीबारी की वारदात से पूरे इलाके में अवस्थित सब्जी दुकानें और अन्य दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. वहीं घटनास्थाल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों गुट के आरोपी फरार हो गए. हालांकि घटना के बाद हर बार की तरह इस बार भी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.