पटना: राजधानी के मनेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पुलिस ने एक अज्ञात शव को बरामद किया है. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि शव महिला का है या पुरुष का. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें: नालंदा में दो युवक की गला रेत कर हत्या , युवक की हुई पहचान
नहर में मिला अज्ञात शव
जानकारी के अनुसार मामला पटना के मनेर के नौबतपुर थानाक्षेत्र के शेखपुरा गांव का है. जहां एक अज्ञात शव के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने शव को नौलखा नहर में देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अज्ञात शव को लेकर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि पहले हत्या की गई और उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस इस ममाले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ठोस रूप से कुछ कह पायेंगे.