पटना: देश के गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को बिहार के लखीसराय आ रहे हैं. वे पीएम नरेंद्र मोदी के नौ साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर बिहार का सियासी तापमान गरमा गया है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिस तरह लालू प्रसाद ने बीजेपी को फिट करने की बात कही है उससे बीजेपी डरी हुई है.
ये भी पढ़ें - Amit Shah Bihar Visit : 'JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष के क्षेत्र में PM भी आएंगे तो कुछ गड़बड़ाने वाला नहीं'.. श्रवण कुमार
"अमित शाह बिहार आ रहे हैं. बिहार के लिए उन्होंने क्या किया, बिहारियों के लिए क्या किया और मंहगाई रोकने के लिए क्या किया, इसका जवाब तो उनके पास नहीं है. आ रहे हैं नफरत का बीज बोने, समाज को तोड़ने और कुछ से कुछ बोलने. वैसे इससे बिहार की जनता का मूड नहीं बदलने वाला है"- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
सपने में भी बिहार दिख रहाः मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के सपने के भी आज कल बिहार ही दिख रहा है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने कल मंगलवार को मध्य प्रदेश की धरती से जब भाषण दिया तो उनके भाषण में बिहार का डर दिख रहा था. बहुत कुछ स्पष्ट हो गया कि किस तरह बिहार में विपक्षी एकता को लेकर संदेश दिया है उसका असर बीजेपी पर हुआ है.
मोदी को गद्दी से उतारना हैः राजद प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह हमारे नेता लालू प्रसाद ने देश भर के बीजेपी को फिट करने की बात कही है उससे बीजेपी डरी हुई है. पीएम तक विपक्षी एकता की इस बैठक को लेकर चर्चा कर रहे हैं. उसका पूरा असर अब बीजेपी पर दिखने लगा है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता ने मूड बना लिया है कि इस बार मोदी को गद्दी से उतारना है. वो कुछ भी बोलें, लेकिन बिहार में उन्हें कहीं भी वोट नहीं मिलने वाला है. ये बातें अब बीजेपी के लोग भी समझ गए हैं.