ETV Bharat / state

बोचहां MLA अमर पासवान का शपथ ग्रहण, पिता के धोती-चप्पल में ली विधानसभा की सदस्यता

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले आरजेडी विधायक अमर पासवान ने शपथ ली (Amar Paswan takes oath) ही. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने उनको बिहार विधानसभा की सदस्यता (Bihar Legislative Assembly) की शपथ दिलाई.

अमर पासवान ने विधानसभा सदस्य के तौर पर ली शपथ
अमर पासवान ने विधानसभा सदस्य के तौर पर ली शपथ
author img

By

Published : May 11, 2022, 3:41 PM IST

Updated : May 11, 2022, 6:29 PM IST

पटना: मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीटे से आरजेडी विधायक अमर पासवान (RJD MLA Amar Paswan) ने आज विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ले ली है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने उन्हें शपथ दिलाई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) भी उनके साथ थे. हाल में संपन्न उपचुनाव में उन्होंने बीजेपी की बेबी कुमारी को 36658 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें: बोचहां से विजयी आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान बोले- 'ये जनता की जीत'

अमर पासवान ने शपथ ली: शपथ लेने के लिए अमर पासवान अपनी पत्नी के साथ आए थे. पिता मुसाफिर पासवान जिस कपड़े में विधानसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली थी, उसी धोती और चप्पल में अमर ने भी शपथ ली है. शपथ लेने के बाद अमर पास पासवान ने कहा, 'भावजी के बताए रास्ते पर चलने की पूरी कोशिश करेंगे.' वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि खुशी है कि आज आरजेडी के विधायकों की संख्या विधानसभा में एक और बढ़ गई है. हमें पूरी उम्मीद है कि अमर पासवान अपने क्षेत्र में जनता की सेवा करेंगे.

मुसाफिर पासवान के निधन से सीट खाली: बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे. इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान हुआ. आज चुनाव परिणाम घोषित होंगे. बता दें कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कुल 59.20 फीसदी मतदान हुआ था. क्षेत्र में 2.90 लाख मतदाता हैं. वोट देने में इस बार भी युवा व महिलाएं आगे रहीं थीं.

उपचुनाव में कुल 59.20 फीसदी हुए थे मतदान : बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे. इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान हुआ. आज चुनाव परिणाम घोषित होंगे. बता दें कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कुल 59.20 फीसदी मतदान हुआ था. क्षेत्र में 2.90 लाख मतदाता हैं. वोट देने में इस बार भी युवा व महिलाएं आगे रहीं थीं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीटे से आरजेडी विधायक अमर पासवान (RJD MLA Amar Paswan) ने आज विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ले ली है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने उन्हें शपथ दिलाई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) भी उनके साथ थे. हाल में संपन्न उपचुनाव में उन्होंने बीजेपी की बेबी कुमारी को 36658 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें: बोचहां से विजयी आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान बोले- 'ये जनता की जीत'

अमर पासवान ने शपथ ली: शपथ लेने के लिए अमर पासवान अपनी पत्नी के साथ आए थे. पिता मुसाफिर पासवान जिस कपड़े में विधानसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली थी, उसी धोती और चप्पल में अमर ने भी शपथ ली है. शपथ लेने के बाद अमर पास पासवान ने कहा, 'भावजी के बताए रास्ते पर चलने की पूरी कोशिश करेंगे.' वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि खुशी है कि आज आरजेडी के विधायकों की संख्या विधानसभा में एक और बढ़ गई है. हमें पूरी उम्मीद है कि अमर पासवान अपने क्षेत्र में जनता की सेवा करेंगे.

मुसाफिर पासवान के निधन से सीट खाली: बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे. इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान हुआ. आज चुनाव परिणाम घोषित होंगे. बता दें कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कुल 59.20 फीसदी मतदान हुआ था. क्षेत्र में 2.90 लाख मतदाता हैं. वोट देने में इस बार भी युवा व महिलाएं आगे रहीं थीं.

उपचुनाव में कुल 59.20 फीसदी हुए थे मतदान : बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे. इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान हुआ. आज चुनाव परिणाम घोषित होंगे. बता दें कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कुल 59.20 फीसदी मतदान हुआ था. क्षेत्र में 2.90 लाख मतदाता हैं. वोट देने में इस बार भी युवा व महिलाएं आगे रहीं थीं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 11, 2022, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.