पटना: सीएम नीतीश कुमार के व्यपारियों को दिए आश्वासन पर महागठबंधन ने तंज कसा है. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने सीएम की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि बीते सालों में सिर्फ अपराध का ही ग्राफ बढ़ा है. वहीं, हम पार्टी प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने कितने अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. यह जनता जानती है.
भाई वीरेन्द्र का CM पर तंज
भाई वीरेन्द्र ने कहा कि सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि बिहार में कितना अपराध बढ़ा है. दिन-दहाड़े हत्याएं हो रही हैं. यहां लोग एके-47 लहड़ा रहे हैं. भाई वीरेन्द्र ने कहा कि सरकार में रहकर सामने से देख रहे हैं कि किसे फंसाने का काम किया जा रहा है और किसे बचाने का.
'एनडीए सरकार में बढ़ा अपराध'
उधर, हम पार्टी प्रवक्ता विजय यादव के भी सुर कुछ इसी तरह थे. विजय यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के आने से बिहार में अपराध और भी बढ़ गया है. लेकिन, सरकार अपनी झूठ का पीठ थपथपा रही है. उन्होंने कहा कि यही नीतीश कुमार जब पहली बार आए थे तो अपराध को कम करने के लिए लगातार एक्शन में थे. लेकिन, एनडीए में मिलने के बाद ढ़ीली रवैया में आ गए हैं.
-
JDU का नया स्लोगन: 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार' https://t.co/UNXa9JdJRQ
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">JDU का नया स्लोगन: 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार' https://t.co/UNXa9JdJRQ
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019JDU का नया स्लोगन: 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार' https://t.co/UNXa9JdJRQ
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019
क्या है मामला ?
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बीते दिन व्यपारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि व्यापारियों को अब चिंता करने की बात नहीं है. वे खुल कर अपना काम कर सकते हैं. यहां अब पहले वाली बात नहीं है. उन्होंने कहा था कि जो भी कानून तोड़ेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.