ETV Bharat / state

NDA और महागठबंधन के दिग्गज घर से ही संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान, वॉर रूम तैयार - बिहार महासमर 2020

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. जिसके लिए सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए कमर कस ली है और चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 8:23 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है. लगभग सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को सिंबल भी दे दिया है. प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. सभी बड़ी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार पर कमांड करने के लिए वॉर रूम तैयार कर रखा है. क्योंकि कोरोना संक्रमण काल में चुनाव आयोग ने प्रचार-प्रसार या जन सभा में अधिक भीड़ इकट्ठा नहीं करने का निर्देश दे रखा है. ऐसे में आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए सभी दलों के दिग्गज नेता वर्चुअल के माध्यम से सभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए सभी पार्टी ने मीडिया सेन्ट बनाकर वॉर रूम भी तैयार कर रखा है.

जेडीयू कार्यालय में बना प्रचार-प्रसार पर कमांड करने के लिए वॉर रूम
जेडीयू में सीएम नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के कंधों पर चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी है. उनके आवास से ही प्रचार-प्रसार की तैयारी की गई है. जेडीयू कार्यालय से भी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. जेडीयू की ओर से चुनाव-प्रचार के लिस्ट में सीएम नीतीश कुमार के अलावा राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री संजय झा, अशोक चौधरी महेश्वर हजारी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के अलावे कई नेता शामिल हैं.

patna
जेडीयू कार्यालय

बीजेपी ने चाणक्य होटल में बनाया मीडिया सेल
एनडीए प्रत्याशियों को चुनाव में जीत दिलाने के लिए बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेता ने प्रचार-प्रसार के लिए अपनी कमान संभाल ली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गया से प्रचार का आगाज भी कर दिया है. वर्चुअल रैली पर कमांड करने के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया सेल के साथ चाणक्य होटल में भी मीडिया सेल बनाया गया है. वहां सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.

patna
बीजेपी प्रदेश कार्यालय

कई केंद्रीय और राज्यमंत्री करेंगे प्रचार- प्रसार
बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी तैयार कर ली है. जिसमें पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावे अन्य केंद्रीय मंत्री भी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में प्रचार करते हुए दिखेंगे, तो वहीं बिहार में बीजेपी के प्रदेश नेता भी इस चुनाव में अपनी हुंकार भरेंगे. जिसमें उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और मंगल पांडे के अलावा अन्य मंत्री भी प्रचार प्रसार करेंगे.

तेजस्वी यादव घर से ही संभालेंगे प्रचार की कमान
एनडीए को टक्कर देने के लिए राजद ने भी अपनी कमर कस ली है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद प्रचार-प्रसार का काम देख रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष वर्चुअल के माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे. इसके लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने आवास से ही मीडिया सेल के वार रूम के माध्यम से हर जगह की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. आरजेडी में स्टार प्रचारक के रूप में तेजस्वी यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, आलोक मेहता, शिवानंद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित और भी नेता प्रचार प्रसार में जुड़े रहेंगे.

patna
आरजेड़ी कार्यालय

कांग्रेस में राहुल गांधी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी करेंगे प्रचार-प्रसार
कांग्रेस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी महागठबंधन के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे. इसके लिए सदाकत आश्रम में मीडिया सेल भी बनाया गया है, जहां से 243 विधानसभा सीटों पर हर गतिविधियों पर कांग्रेस पार्टी अपनी नजर रखेगी, इसके अलावा प्रचार-प्रसार के लिए बिहार कांग्रेस पार्टी के कई नेता भी महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार में लगेंगे. जिनमें प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, प्रेमचंद्र मिश्रा, अखिलेश सिंह और तारीक अनवर के अलावे अन्य नेता भी जुड़े रहेंगे.

patna
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय
  • बता दें कि कोरोना संक्रमण काल के बीच बिहार विधानसभा का चुनाव हो रहा है, ऐसे में संक्रमण अधिक न फैले इसे लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी किया है. जिसमें राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया है कि प्रचार-प्रसार में अधिक भीड़ इकट्ठा न करें. इसके लिए वर्चुअल के माध्यम का उपयोग करें.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है. लगभग सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को सिंबल भी दे दिया है. प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. सभी बड़ी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार पर कमांड करने के लिए वॉर रूम तैयार कर रखा है. क्योंकि कोरोना संक्रमण काल में चुनाव आयोग ने प्रचार-प्रसार या जन सभा में अधिक भीड़ इकट्ठा नहीं करने का निर्देश दे रखा है. ऐसे में आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए सभी दलों के दिग्गज नेता वर्चुअल के माध्यम से सभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए सभी पार्टी ने मीडिया सेन्ट बनाकर वॉर रूम भी तैयार कर रखा है.

जेडीयू कार्यालय में बना प्रचार-प्रसार पर कमांड करने के लिए वॉर रूम
जेडीयू में सीएम नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के कंधों पर चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी है. उनके आवास से ही प्रचार-प्रसार की तैयारी की गई है. जेडीयू कार्यालय से भी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. जेडीयू की ओर से चुनाव-प्रचार के लिस्ट में सीएम नीतीश कुमार के अलावा राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री संजय झा, अशोक चौधरी महेश्वर हजारी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के अलावे कई नेता शामिल हैं.

patna
जेडीयू कार्यालय

बीजेपी ने चाणक्य होटल में बनाया मीडिया सेल
एनडीए प्रत्याशियों को चुनाव में जीत दिलाने के लिए बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेता ने प्रचार-प्रसार के लिए अपनी कमान संभाल ली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गया से प्रचार का आगाज भी कर दिया है. वर्चुअल रैली पर कमांड करने के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया सेल के साथ चाणक्य होटल में भी मीडिया सेल बनाया गया है. वहां सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.

patna
बीजेपी प्रदेश कार्यालय

कई केंद्रीय और राज्यमंत्री करेंगे प्रचार- प्रसार
बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी तैयार कर ली है. जिसमें पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावे अन्य केंद्रीय मंत्री भी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में प्रचार करते हुए दिखेंगे, तो वहीं बिहार में बीजेपी के प्रदेश नेता भी इस चुनाव में अपनी हुंकार भरेंगे. जिसमें उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और मंगल पांडे के अलावा अन्य मंत्री भी प्रचार प्रसार करेंगे.

तेजस्वी यादव घर से ही संभालेंगे प्रचार की कमान
एनडीए को टक्कर देने के लिए राजद ने भी अपनी कमर कस ली है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद प्रचार-प्रसार का काम देख रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष वर्चुअल के माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे. इसके लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने आवास से ही मीडिया सेल के वार रूम के माध्यम से हर जगह की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. आरजेडी में स्टार प्रचारक के रूप में तेजस्वी यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, आलोक मेहता, शिवानंद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित और भी नेता प्रचार प्रसार में जुड़े रहेंगे.

patna
आरजेड़ी कार्यालय

कांग्रेस में राहुल गांधी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी करेंगे प्रचार-प्रसार
कांग्रेस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी महागठबंधन के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे. इसके लिए सदाकत आश्रम में मीडिया सेल भी बनाया गया है, जहां से 243 विधानसभा सीटों पर हर गतिविधियों पर कांग्रेस पार्टी अपनी नजर रखेगी, इसके अलावा प्रचार-प्रसार के लिए बिहार कांग्रेस पार्टी के कई नेता भी महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार में लगेंगे. जिनमें प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, प्रेमचंद्र मिश्रा, अखिलेश सिंह और तारीक अनवर के अलावे अन्य नेता भी जुड़े रहेंगे.

patna
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय
  • बता दें कि कोरोना संक्रमण काल के बीच बिहार विधानसभा का चुनाव हो रहा है, ऐसे में संक्रमण अधिक न फैले इसे लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी किया है. जिसमें राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया है कि प्रचार-प्रसार में अधिक भीड़ इकट्ठा न करें. इसके लिए वर्चुअल के माध्यम का उपयोग करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.