पटना: बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. सरकार की नई गाइडलाइंस के तहत दुकानदारों ने शाम 4 बजे तक सभी तरह की दुकानों को बंद कर दिया. इस दौरान फल व्यवसायियों ने कहा कि सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी की है, उसका सभी को पालन करना चाहिए. हम भी पालन कर रहे हैं, लेकिन फल का व्यवसाय कच्चा सौदा होता है. यदि 4 बजे से ही फल की दुकानें बंद हो जाएंगी, तो फल भी खराब हो जाएंगे. हमारे व्यवसाय पर भी असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- पटनाः शाम के 4 बजते ही बंद हुई दुकानें, दुकानदारों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
''दिन में तापमान अधिक होने की वजह से लोग दुकान पर कम आ रहे हैं. शाम को कुछ लोग आते थे, लेकिन सरकार ने जो नई गाइडलाइंस जारी की है. अब शाम में भी लोग नहीं आएंगे. इससे हमारे बिजनेस पर थोड़ा बहुत असर तो जरूर पड़ेगा, इसलिए हम सरकार से चाहते हैं. फल व्यवसाय के लिए सरकार की तरफ से थोड़ा समय मिले, ताकि जब भी लोग अपने ऑफिस से घर जाएं तो मार्केट से फल खरीद कर जाएं''- फल व्यवसायी
बता दें कि संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर सरकार ने जो नई गाइडलाइंस जारी की है, उसके चलते शाम 4 बजे से सभी तरह की दुकान हैं. शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि सरकार के इस नई गाइडलाइंस के बाद संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में कमी आती है या नहीं.