पटनाः बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव ऐसे राजनेता है जो जनता के बीच जाते ही नहीं हैं. बीजेपी नेता का कहना है कि तेजस्वी दुख की घड़ी में जनता को छोड़ कर बिहार से गायब रहते हैं. दूसरी तरफ महागठबंधन में शामिल घटक दल के नेता तेजस्वी को गठबंधन का नेता नहीं मानते.
अजीत चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पहले गठबंधन के नेता के तौर पर घोषणा करवा लें, उसके बाद वह बिहार की गद्दी का सपना देखें. बीजेपी नेता का कहना है कि महागठबंधन में मौजूद सभी पार्टियां अपनी-अपनी फिराक में लगी हुई है. महागठबंधन में कई लोग सीएम कैंडिडेट का सपना पाले हुए हैं. यही कारण है कि महागठबंधन के कार्यक्रम से तेजस्वी गायब रहते हैं.
महागठबंधन में एकजुटता का अभाव
अजीत चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि महागठबंधन के घटक दल स्वार्थ और परिवार की राजनीति करते हैं. सबका सपना महागठबंधन का नेतृत्व करने का है. ऐसे में महागठबंधन के पास एनडीए से लड़ने की क्षमता नहीं है. बीजेपी नेता कि मानें तो महागठबंधन में एकजुटता नहीं है. वहीं, तेजस्वी यादव को अभी भी कांग्रेस सहित सभी तमाम पार्टियां उन्हें महागठबंधन का नेता नहीं मानती. महागठबंधन की पार्टियां भी अलग-अलग कार्यक्रम कर रही है.
चुनाव बाद फिर से सीएम बनेंगे नीतीश
बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के विकास कार्यों से खुश है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार विकास का लक्ष्य लेकर ही आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के नेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. अजीत चौधरी का कहना है कि विधानसभा चुनाव के बाद फिर से नीतीश कुमार सीएम के तौर पर बिहार की कमान संभालेंगे.