पटनाः बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार के कई शहरों में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air quality index increased in bihar) में इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना में इको पार्क के पास जो वायु प्रदूषण मापक यंत्र लगाया है. वहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स आज यानी मंगलवार को 339 दिख रहा है. वहीं अगर हम बिहार के अन्य शहरों की बात करें तो छपरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 337 कटिहार में 367 पूर्णिया में 399, सहरसा में 346 और दरभंगा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 का भी पार कर गया है. आज दरभंगा और मोतिहारी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 403 है.
ये भी पढे़ंः AQI Level In Bihar: कटिहार सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर, पटना तीसरे नंबर पर
दरभंगा और मोतिहारी की हवा सबसे जहरीलीः राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों के लोग जहरीली हवा सांस के रूप में ले रहे हैं. जिसमे दरभंगा और मोतिहारी की हवा सबसे जहरीली है. राजधानी पटना सहित विभिन्न जिलों में वायु में धूल कण की मात्रा लगातार बढ़ रही है और यही कारण है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार इजाफा हो रहा है. पटना में पीएम 10 कण की मात्रा स्टैंडर्ड से 4 गुना तक पहुंच गई है.
जहरीली हवा लेने को मजबूर लोगः प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार हवा में धूलकण को मात्रा को घटाने को कोशिश कर रहा है, इसके वाबजूद इसके हवा में धूलकण की मात्रा में लगातार इजाफा हो रहा है. ठंड बढ़ने के साथ वायु प्रदूषण की जो स्थिति है वो बिहार में भयावह है. देश के वायु प्रदूषित शहरों में टॉप टेन जो शहर हैं उसमे बिहार का कई शहर आ गया हैं, जो की चिंता का विषय है. सरकार के तमाम दावे इसको लेकर फेल होते दिख रहा है और आम लोग जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं.
क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्सः बता दें कि एक्यूआई (Air Quality Index) 50 के नीचे हो तो हवा सबसे अच्छी होती है. 50 से 100 के बीच संतोषजनक और 100 से ऊपर जाने पर इसे प्रदूषित माना जाता है. 100-200 के बीच एक्यूआई को संतुलित, 200-300 के बीच खराब, 300-400 तक बहुत खराब और 400 से ऊपर खतरनाक स्तर होता है. एक्यूआई जितना ज्यादा होगा, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ज्यादा होने लगेंगी.