पटना: जंक्शन पर बने नए वातानुकूलित वेटिंग हॉल से यात्रियों को राहत मिल रही है. नए वातानुकूलित वेटिंग हॉल में मोबाइल चार्जिंग के भी ढेर सारे प्वाइंट्स लगाए गए हैं. इससे यात्रियों को मोबाइल चार्जिंग में भी मदद मिल रही है.
एसी वाले वेटिंग हॉल की खासियत यह है कि इसमें ट्रेनों की जनरल टिकट लेने वाले यात्री भी आकर आराम कर सकते हैं. इस हॉल में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था है और मधुबनी पेंटिंग्स से इसे खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. इस हॉल में बने लैक्टेशन रूम में महिलाएं अपने बच्चों को दूध पिलाती हैं. ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री बताते हैं कि इस हॉल में साफ-सफाई की व्यवस्था भी अच्छी है और इसका स्पेस भी बड़ा है जिसके कारण काफी राहत मिलती है.
चेकिंग कराना अनिवार्य
इस वातानुकूलित वेटिंग हॉल के गेट पर ही कर्मचारी बैठे रहते हैं, जो सभी यात्रियों की टिकट चेक करते हैं और उनकी जानकारियां रजिस्टर में नोट करते हैं. गेट पर रजिस्टर मेंटेन कर रहे विजय कुमार बताते हैं कि वो हॉल के अंदर आ रहे सभी यात्रियों का टिकट चेक करते हैं और यात्री की जानकारी नोट करते हैं.
आकर्षक है ये एसी वेटिंग हॉल
पटना जंक्शन पर बने नए एसी वेटिंग हॉल की साफ-सफाई को देखकर यात्री काफी प्रभावित हैं. बता दें कि इस हॉल में ढाई सौ यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है और लगभग हर कुर्सी के पीछे मोबाइल चार्जिंग का पॉइंट दिया गया है जिसका यात्री भरपूर लाभ उठा रहे हैं.