पटना: कृषि मंत्री प्रेम कुमार सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के बैठक से भाग लेकर पटना लौटे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार हो गया है. मंगलवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की जाएगी.
कल होगी उम्मीदवारों की घोषणा
प्रेम कुमार ने कहा कि हम लोगों ने लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं को मनाने की कोशिश की थी, लेकिन उसमें हम लोग नाकाम साबित हुए हैं. फिलहाल, एनडीए के जो घटक दल हैं, उनके उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार को कर दी जाएगी. अब उम्मीदवारों के घोषणा करने में कोई पेच नही फंसा है.
फिर से बिहार में एनडीए की बनेगी सरकार
प्रेम कुमार ने दावा किया कि बिहार में लगातार राज्य और केंद्र की सरकार विकास के काम कर रही है. बिहार की जनता भी इस बार विकास के नाम पर ही वोट करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. वहीं इस मौके पर मंत्री प्रेम कुमार लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर किए गए सवाल के जवाब देने से बचते नजर आए.
उन्होंने कहा कि जनता मालिक होती है. अब हम चुनाव में जा रहे हैं और जनता का मूड है कि इस बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बने. हमें आशा और विश्वास है कि जनता हमें भारी बहुमत से जिताएगी.