पटनाः बिहार में रेरा लगातार वैसे बिल्डरों पर लगाम कस रही है जो ग्राहकों से पैसे लेकर समय पर उन्हें फ्लैट उपलब्ध नहीं कराते हैं. ऐसे ही एक मामले में रेरा ने अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड को ग्राहकों के पैसे लौटाने का आदेश दिया था.
17 ग्राहकों के लौटे पैसे
रेरा के आदेश के बाद अग्रणी होम्स ने 17 ग्राहकों के कुल 1 करोड़ 40 लाख रुपये लौटाए. इसकी जानकारी शुक्रवार को रेरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. ये ग्राहक इस कंपनी में फ्लैट बुक कराए थे. इसके लिए पैसे भी दिए थे. लेकिन फ्लैट सौंपने की बारी आई तो कंपनी इन्हें टालने लगे थे.
पाटलिपुत्र बिल्डर्स पर भी हुई थी कार्रवाई
हाल ही में रेरा ने पाटलिपुत्र बिल्डर्स को भी अनियमितता बरतने के आरोप में नोटिस भेजा था. लेकिन कंपनी ने इसे हल्के में लेते हुए नोटिस का जवाब नहीं दिया. जिसके बाद रेरा ने इस पर भी कठोर कार्रवाई की थी.