ETV Bharat / state

CM नीतीश की यात्रा में JDU झोंकेगी पूरी ताकत, सात निश्चय योजना की जानेंगे जमीनी हकीकत - एनडीए की सरकार

नीतीश कुमार अपनी सियासी पारी में एक दर्जन यात्राएं कर चुके हैं. नीतीश कुमार की जनता के बीच यात्रा के मुरीद बीजेपी नेता भी हैं. इस बार सीएम यात्रा के दौरान महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना की समीक्षा करेंगे.

सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 11:42 PM IST

पटनाः प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कुशल राजनेता, प्रशासक के साथ-साथ अपने जनता के साथ संवाद करने के लिए जाने जाते हैं. सीएम रहते हुए नीतीश कुमार कई यात्राएं कर चुके हैं. एक बार फिर से नीतीश जनता के बीच यात्रा पर जाने के लिए तैयार हैं. लोकआस्था का महापर्व छठ के बाद सीएम जनता के मन को टटोलने यात्रा पर निकलेंगे. मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर एक तरफ अधिकारी तैयारी कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पार्टी स्तर पर भी यात्रा को सफल बनाने की रणनीति बनाई जा रही है.

patna
जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण संग सीएम नीतीश

दरअसल, 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव में जाने से पहले नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना लागू करने का वादा किया था. महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही सात निश्चय योजना लागू की गई जो एनडीए की सरकार में भी निरंतर जारी है. इस यात्रा में सीएम नीतीश इसकी ग्राउंड रिपोर्ट लेंगे. आपको बता दें कि 26 अक्टूबर से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरूआत हो रही है. मुख्यमंत्री अपने इस यात्रा में इस कार्यक्रम पर भी फोकस डालेंगे.

patna
हरियाली कार्यक्रम में नीतीश कुमार

1 दर्जन यात्राएं कर चुके हैं सीएम नीतीश
गौरतलब है कि बिहार की सत्ता पर काबिज होने के बाद से नीतीश कुमार 1 दर्जन यात्राएं कर चुके हैं. इन यात्राओं के सहारे ही नीतीश कई योजनाओं को बिहार में लागू किया है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई जो नीतीश कुमार की लोकप्रियता का बड़ा कारण भी बना. साइकिल योजना की चर्चा पूरे देश में हुई जो एक बड़ा उदाहरण है.

सीएम नीतीश की यात्रा में जदयू झोंकेगी पूरी ताकत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक दर्जन यात्राएं कुछ इस प्रकार है.

  • 1. न्याय यात्रा 12 जुलाई 2005
  • 2. विकास यात्रा 9 जनवरी 2009
  • 3. धन्यवाद यात्रा 17 जून 2009
  • 4. प्रवास यात्रा 25 दिसंबर 2009
  • 5. विश्वास यात्रा 28 अप्रैल 2010
  • 6. सेवा यात्रा 9 नवंबर 2011
  • 7. अधिकार यात्रा 19 सितंबर 2012
  • 8. संकल्प यात्रा 5 मार्च 2014
  • 9. संपर्क यात्रा 13 नवंबर 2014
  • 10. निश्चय यात्रा 2016
  • 11. समीक्षा यात्रा 2017
  • 12. योजनाओं की समीक्षा यात्रा 5 दिसंबर 2018
    patna
    यात्रा के दौरान जनता के बीच नीतीश कुमार

सीएम अपनी यात्रा की शुरुआत जल जीवन हरियाली कार्यक्रम प्रारंभ होने के बाद कर रहे हैं. इसका नाम हरियाली यात्रा कहा जा रहा है, हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है. नीतीश हर बार अपनी यात्रा की शुरुआत चंपारण से करते रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस बार भी की चंपारण से नवंबर के पहले सप्ताह में यात्रा की शुरुआत करेंगे.

patna
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल

जनता की समस्या सुन योजना बनाते हैं नीतीश
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ईटीवी बारत को बताया कि पार्टी विभिन्न स्तर पर नीतीश कुमार की यात्रा में भागीदारी निभायेगी. निखिल मंडल का यह भी कहना है कि नीतीश कुमार देश के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जो जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन उन समस्याओं के निदान के लिए योजनाओं को बनाते हैं.

patna
बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव

नीतीश के यात्रा का बीजेपी भी मुरीद
नीतीश कुमार के यात्रा को लेकर सहयोगी दल बीजेपी के नेता भी प्रशंसा करते नजर आए. बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव नीतीश कुमार की यात्रा का तारीफ करते हुए कहा कि सीएम अपनी यात्राओं से लोगों का फीडबैक लेते हैं. उसके आधार पर योजना बनाते हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जो गांव के गरीब तक का ख्याल रखते हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ दिन पूर्व ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जदयू की राज्य परिषद की बैठक में यह घोषणा की गई थी कि पार्टी का सम्मेलन करेंगे. चुनाव से पहले सीएम कई कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से जुड़ने की कोशिश करेंगे.

पटनाः प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कुशल राजनेता, प्रशासक के साथ-साथ अपने जनता के साथ संवाद करने के लिए जाने जाते हैं. सीएम रहते हुए नीतीश कुमार कई यात्राएं कर चुके हैं. एक बार फिर से नीतीश जनता के बीच यात्रा पर जाने के लिए तैयार हैं. लोकआस्था का महापर्व छठ के बाद सीएम जनता के मन को टटोलने यात्रा पर निकलेंगे. मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर एक तरफ अधिकारी तैयारी कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पार्टी स्तर पर भी यात्रा को सफल बनाने की रणनीति बनाई जा रही है.

patna
जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण संग सीएम नीतीश

दरअसल, 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव में जाने से पहले नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना लागू करने का वादा किया था. महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही सात निश्चय योजना लागू की गई जो एनडीए की सरकार में भी निरंतर जारी है. इस यात्रा में सीएम नीतीश इसकी ग्राउंड रिपोर्ट लेंगे. आपको बता दें कि 26 अक्टूबर से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरूआत हो रही है. मुख्यमंत्री अपने इस यात्रा में इस कार्यक्रम पर भी फोकस डालेंगे.

patna
हरियाली कार्यक्रम में नीतीश कुमार

1 दर्जन यात्राएं कर चुके हैं सीएम नीतीश
गौरतलब है कि बिहार की सत्ता पर काबिज होने के बाद से नीतीश कुमार 1 दर्जन यात्राएं कर चुके हैं. इन यात्राओं के सहारे ही नीतीश कई योजनाओं को बिहार में लागू किया है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई जो नीतीश कुमार की लोकप्रियता का बड़ा कारण भी बना. साइकिल योजना की चर्चा पूरे देश में हुई जो एक बड़ा उदाहरण है.

सीएम नीतीश की यात्रा में जदयू झोंकेगी पूरी ताकत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक दर्जन यात्राएं कुछ इस प्रकार है.

  • 1. न्याय यात्रा 12 जुलाई 2005
  • 2. विकास यात्रा 9 जनवरी 2009
  • 3. धन्यवाद यात्रा 17 जून 2009
  • 4. प्रवास यात्रा 25 दिसंबर 2009
  • 5. विश्वास यात्रा 28 अप्रैल 2010
  • 6. सेवा यात्रा 9 नवंबर 2011
  • 7. अधिकार यात्रा 19 सितंबर 2012
  • 8. संकल्प यात्रा 5 मार्च 2014
  • 9. संपर्क यात्रा 13 नवंबर 2014
  • 10. निश्चय यात्रा 2016
  • 11. समीक्षा यात्रा 2017
  • 12. योजनाओं की समीक्षा यात्रा 5 दिसंबर 2018
    patna
    यात्रा के दौरान जनता के बीच नीतीश कुमार

सीएम अपनी यात्रा की शुरुआत जल जीवन हरियाली कार्यक्रम प्रारंभ होने के बाद कर रहे हैं. इसका नाम हरियाली यात्रा कहा जा रहा है, हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है. नीतीश हर बार अपनी यात्रा की शुरुआत चंपारण से करते रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस बार भी की चंपारण से नवंबर के पहले सप्ताह में यात्रा की शुरुआत करेंगे.

patna
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल

जनता की समस्या सुन योजना बनाते हैं नीतीश
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ईटीवी बारत को बताया कि पार्टी विभिन्न स्तर पर नीतीश कुमार की यात्रा में भागीदारी निभायेगी. निखिल मंडल का यह भी कहना है कि नीतीश कुमार देश के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जो जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन उन समस्याओं के निदान के लिए योजनाओं को बनाते हैं.

patna
बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव

नीतीश के यात्रा का बीजेपी भी मुरीद
नीतीश कुमार के यात्रा को लेकर सहयोगी दल बीजेपी के नेता भी प्रशंसा करते नजर आए. बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव नीतीश कुमार की यात्रा का तारीफ करते हुए कहा कि सीएम अपनी यात्राओं से लोगों का फीडबैक लेते हैं. उसके आधार पर योजना बनाते हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जो गांव के गरीब तक का ख्याल रखते हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ दिन पूर्व ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जदयू की राज्य परिषद की बैठक में यह घोषणा की गई थी कि पार्टी का सम्मेलन करेंगे. चुनाव से पहले सीएम कई कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से जुड़ने की कोशिश करेंगे.

Intro:पटना-- महापर्व छठ के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर से लोगों का मन टटोलने यात्रा पर निकलेंगे। 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव में जाने से पहले नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना लागू करने का वादा किया था सात निश्चय योजना की क्या स्थिति है इसकी ग्राउंड रिपोर्ट लेंगे साथ ही 26 अक्टूबर से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम शुरू हो रहा है तो मुख्यमंत्री अपने इस यात्रा में इस कार्यक्रम पर भी फोकस डालेंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा में सरकार के स्तर पर अधिकारी तो तैयारी कर ही रहे हैं पार्टी स्तर पर भी यात्रा को सफल बनाने की रणनीति बनाई जा रही है।
पेश है खास रिपोर्ट--


Body:बिहार की सत्ता पर काबिज होने के बाद से नीतीश कुमार 1 दर्जन से अधिक यात्राएं कर चुके हैं और इन यात्राओं के सहारे ही नीतीश कई योजनाओं को बिहार में लागू किया है जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई और नीतीश कुमार की लोकप्रियता का बड़ा कारण भी बना। जैसे साइकिल योजना एक बड़ा उदाहरण है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक दर्जन यात्राएं कुछ इस प्रकार से रही हैं --
1. न्याय यात्रा 12 जुलाई 2005
2. विकास यात्रा 9 जनवरी 2009
3. धन्यवाद यात्रा 17 जून 2009
4. प्रवास यात्रा 25 दिसंबर 2009
5. विश्वास यात्रा 28 अप्रैल 2010
6. सेवा यात्रा 9 नवंबर 2011
7. अधिकार यात्रा 19 सितंबर 2012
8. संकल्प यात्रा 5 मार्च 2014
9. संपर्क यात्रा 13 नवंबर 2014
10. निश्चय यात्रा 2016
11. समीक्षा यात्रा 2017
12. योजनाओं की समीक्षा यात्रा 5 दिसंबर 2018
इस बार क्योंकि जल जीवन हरियाली कार्यक्रम शुरू होने के बाद नीतीश कुमार यात्रा पर निकल रहे हैं तो इसलिए उनकी यात्रा का नाम हरियाली यात्रा कहा जा रहा है हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है। नीतीश हर बार चंपारण से ही यात्रा की शुरुआत करते रहे हैं और इस बार भी सूत्रों की मानें तो चंपारण से ही नवंबर के पहले सप्ताह में यात्रा की शुरुआत करेंगे। प्रवक्ता निखिल मंडल का कहना है कि पार्टी विभिन्न स्तर पर सीएम नीतीश कुमार की यात्रा में भागीदारी निभाएगा। निखिल मंडल का यह भी कहना है कि नीतीश कुमार देश के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जो जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन उन समस्याओं के निदान के लिए योजनाओं को बनाते हैं।
बाईट--निखिल मंडल, जदयू प्रवक्ता।
यात्रा को लेकर सहयोगी बीजेपी के नेता भी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार अपनी यात्राओं के माध्यम से लोगों के बीच जाकर उनसे फीडबैक लेते हैं और उसके आधार पर योजना बनाते हैं। बीजेपी के विधान पार्षद नवल यादव नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर तारीफ भी कर रहे हैं । नवल यादव यह भी कहते हैं कि नीतीश कुमार एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जो गांव के गरीबों तक का ख्याल रखते हैं।
बाईट--नवल यादव, बीजेपी विधान पार्षद।


Conclusion:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल ही में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं और पिछले दिनों पटना के रविंद्र भवन में जदयू की राज्य परिषद की बैठक में यह घोषणा भी की थी विधानसभा स्तर पर पार्टी का सम्मेलन करेंगे तो नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव से पहले एक साथ कई कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से जुड़ने की कोशिश करने वाले हैं । हाल के दिनों में बीजेपी नेताओं के बयान बाजी से जो जनता के बीच मैसेज गया है और 21 अक्टूबर को विधानसभा के पांच और लोकसभा के एक सीट पर उपचुनाव भी होना है तो यात्रा से पहले उपचुनाव का रिजल्ट भी आ जाएगा तो कुल मिलाकर सब पर जनता का मन टटोलने और उसके आधार पर आगे की रणनीति तय करेंगे।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.