पटना: कोरोना सक्रमण (Corona) की रफ्तार में कमी आने के साथ ही बिहार में अनलॉक (Unlock in Bihar) की प्रक्रिया चल रही है. अब एक बार फिर से सड़कों और बाजारों में थोड़ी रौनक दिख रही है. वहीं पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर भी धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है. विमानों का परिचालन भी समय पर हो रहा है.
ये भी पढ़ें- पापा लालू की सेवा कर 2 महीने बाद पटना लौटे तेजस्वी, कहा- CM नीतीश को कुछ पता ही नहीं है
एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़
वैसे तो कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच भी एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन जारी था, लेकिन तब यात्रियों की संख्या बेहद कम हुआ करती थी. जिस वजह से अक्सर एयरपोर्ट पर बेहद कम लोग दिखते थे. यात्रियों की कम संख्या के कारण ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ता था, लेकिन अब परिस्थिति बदलती दिख रही है. पिछले कुछ दिनों से एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ लगी रहती है.
समय पर विमानों का परिचालन
यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही विमानों का परिचालन भी पहले से बेहतर स्थिति में है. लगभग सभी फ्लाइट समय पर उड़ानें भर रही हैं. साथ ही तय समय पर ही सभी विमान एयरपोर्ट पर उतरते हैं. जिस वजह से यात्री भी काफी खुश नजर आते हैं. यहां से फिलहाल देश के अल-अलग शहरों के लिए 48 जोड़े विमानों का परिचालन हो रहा है.
सक्रमण का खतरा बरकरार
वहीं, एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या के साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. क्योंकि अक्सर कई लोग कोविड-19 के केस में कमी आने के साथ ही लापरवाही बरतना शुरू कर देते हैं. मास्क तो लगाते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक तरीके से पालन नहीं करते हैं. जबकि ध्यान रखना होगा कि कोरोना संकट अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- Patna Airport पर सुविधाएं नदारद, बाहर बैठने तक को नहीं है जगह
यात्री भी थोड़े चिंतित
पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे एक यात्री मोहम्मद कलाम कहते हैं कि सफर करने में डर तो लगता ही है, लेकिन पूरी सावधानी बरतते हुए बाहर निकलना पड़ता है. वे कहते हैं, "कोरोना जरूर कम हुआ है, लेकिन अभी भी जरूरी है कि लोग सतर्क रहें. कम से कम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें".