पटना: राजधानी पटना में मुहर्रम को लेकर जिला प्रसाशन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. उस कड़ी में शनिवार को मालसलामी थाना क्षेत्र से सुल्तान गंज थाना क्षेत्र सुरदर्शन पथ, गुरु गोविंद सिंह पथ, शेर शाह पथ, अशोक राज पथ सहित कई सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस प्रसाशन लोगो से शांति वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की.
शिवहर में मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर डीएम अवनीश कुमार सिंह एवं एसपी संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया. फ्लैग मार्च के दौरान विभन्न स्थानों एवं चौक चौराहे पर उपस्थित लोगों से डीएम और एसपी ने शांतिपूर्ण, सद्भाव एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की.
मास्क नहीं पहनने पर लगाया जुर्माना
सीतामढ़ी में भी डीएम और एसपी ने मुहर्रम पर्व को लेकर जिले के विभिन्न थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया.
शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील
वहीं, बेतिया के वाल्मीकिनगर में कोरोना महामारी को देखते हुए नए गाइडलाइंस के अनुसार मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र के धनहा, भितहा व ठकराहा थाना की पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के दौरान उपस्थित पुलिस बलों ने लोगों से अपील की कि आप लोग शांतिपूर्ण तरीके से घर पर ही इस बार मुहर्रम का पर्व मनाएं.