पटना: जिला अंतर्गत दुल्हिन बाजार प्रखंड के ऐतिहासिक उलार सूर्य मंदिर परिसर में 28 से 31 मार्च तक 4 दिवसीय छठ पर्व का आयोजन होना था. लेकिन कोरोना वायरस के दहशत के देखते हुए प्रशासन ने उलार सूर्य मंदिर प्रांगन के पोखर में छठ करने पर रोक लगा दिया है. बता दें कि कार्तिक और चैत माह में होने वाले छठ पर्व को लेकर उलार सूर्य मंदिर परिसर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है.
उलार सूर्य मंदिर को किया गया बंद
पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उलार सूर्य मंदिर को बंद कर दिया गया है. साथ ही मंदिर के प्रांगन में किसी भी प्रकार के मेले या दुकान लगाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं, मेला संवेदक को इसके लिए सख्त हिदायत दी गई है और यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
'छठ व्रतियां अपने गांव में ही करेंगी छठ'
यह निर्णय पालीगंज अनुमंडल सभागार में कोरोना वायरस को लेकर आयोजित एक बैठक लिया गया है. जहां अनुमंडलाधिकारी सुरेंद्र कुमार, पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार, एसडीएम राकेश कुमार, बीडीओ चंदा कुमारी, उलार सूर्य मंदिर के महंत अवध बिहारी दास और पंचायत जनप्रतिनिधी मौजूद रहे. बैठक में पंचायत जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने पंचायत की छठ व्रतियों को गांव में ही छठ व्रत करने के लिये प्रेरित करे.