ETV Bharat / state

New Year 2022: सेलिब्रेशन पर क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां, आप भी जान लीजिए नहीं तो हो सकती है परेशानी - 2 जनवरी तक सभी पार्क और जू बंद

नए साल के जश्न को लेकर 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्क और जू बंद रहेंगे. होटलों और रेस्त्रां में होटल मालिकों को कोविड प्रोटोकॉल के नियम को सुनिश्चित करना होगा. इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.

etv bharat
New Year 2022
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:25 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में नव वर्ष (New Year 2022) और कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Corona Cases In Bihar) को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सतर्कता बरतनी शुरू (Administration Alert Regarding Coron Pandemic) कर दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्क को बंद रखने का निर्णय लिया है. जिससे कोरोना के संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके.

इसे भी पढ़ें: New Year 2022: नया साल मनाने आ रहे हैं वाल्मीकि टाइगर रिजर्व? तो जरूर पढ़ लें ये खबर..

नए साल और कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ पटना प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है. इसके साथ ही पटना में 1500 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिससे नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंगई करने वालों को जेल भेजा जा सके. इसके साथ ही काफी स्पीड से बाइक चलाने पर जुर्माना के रूप में मोटी रकम वसूली की जा रही है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: भोजपुरी सिनेमा के लिए ऐसा रहा साल, कमाई से लेकर हिट सॉग्स तक जानें सब कुछ

पार्क, होटल और क्लबों में भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. जिसे देखते हुए नए साल के कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. कार्यक्रम के दौरान पुलिस होटलों में जांच करने के लिए भी जाएगी. अगर होटल के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाएगा, तो प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.

नए साल और उसके पूर्व संध्या के दिन शराब पीने वालों और कारोबार से जुड़े लोगों पर पुलिस एवं उत्पाद विभाग की पैनी नजर रहेगी. पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. पटना पुलिस के द्वारा शराबबंदी अभियान को प्रभावी करने के लिए छापेमारी अभियान में तेजी लाने तथा होटल रेस्टोरेंट ढाबा आदि में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

नदी में नाव परिचालन पर रोक रहेगी. नए साल के आगमन को लेकर शराब तस्करों की सक्रियता को रोकने और उन्हें पकड़ने के लिए पटना पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद लेनी शुरू कर दी है. शराब पकड़ने वाले खोजी कुत्तों के माध्यम से सड़क चौक-चौराहों के साथ-साथ गलियों में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा राजधानी पटना के सड़कों पर कोविड-19 के रोकथाम के लिए मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. शराब पीने वालों की जांच के लिए पटना जिले के सभी थानों को एक-एक ब्रेथ एनालाइजर दिया गया है.

'करोना प्रोटोकॉल के तहत ही नए साल को मनाने की इजाजत दी जाएगी. ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के साथ-साथ मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा. लोगों से अपील है कि कोरोना के चेन को तोड़ने में पुलिस प्रशासन की मदद करें और घर पर ही रह कर नए साल का जश्न मनाए.' -जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार की राजधानी पटना में नव वर्ष (New Year 2022) और कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Corona Cases In Bihar) को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सतर्कता बरतनी शुरू (Administration Alert Regarding Coron Pandemic) कर दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्क को बंद रखने का निर्णय लिया है. जिससे कोरोना के संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके.

इसे भी पढ़ें: New Year 2022: नया साल मनाने आ रहे हैं वाल्मीकि टाइगर रिजर्व? तो जरूर पढ़ लें ये खबर..

नए साल और कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ पटना प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है. इसके साथ ही पटना में 1500 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिससे नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंगई करने वालों को जेल भेजा जा सके. इसके साथ ही काफी स्पीड से बाइक चलाने पर जुर्माना के रूप में मोटी रकम वसूली की जा रही है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: भोजपुरी सिनेमा के लिए ऐसा रहा साल, कमाई से लेकर हिट सॉग्स तक जानें सब कुछ

पार्क, होटल और क्लबों में भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. जिसे देखते हुए नए साल के कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. कार्यक्रम के दौरान पुलिस होटलों में जांच करने के लिए भी जाएगी. अगर होटल के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाएगा, तो प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.

नए साल और उसके पूर्व संध्या के दिन शराब पीने वालों और कारोबार से जुड़े लोगों पर पुलिस एवं उत्पाद विभाग की पैनी नजर रहेगी. पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. पटना पुलिस के द्वारा शराबबंदी अभियान को प्रभावी करने के लिए छापेमारी अभियान में तेजी लाने तथा होटल रेस्टोरेंट ढाबा आदि में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

नदी में नाव परिचालन पर रोक रहेगी. नए साल के आगमन को लेकर शराब तस्करों की सक्रियता को रोकने और उन्हें पकड़ने के लिए पटना पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद लेनी शुरू कर दी है. शराब पकड़ने वाले खोजी कुत्तों के माध्यम से सड़क चौक-चौराहों के साथ-साथ गलियों में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा राजधानी पटना के सड़कों पर कोविड-19 के रोकथाम के लिए मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. शराब पीने वालों की जांच के लिए पटना जिले के सभी थानों को एक-एक ब्रेथ एनालाइजर दिया गया है.

'करोना प्रोटोकॉल के तहत ही नए साल को मनाने की इजाजत दी जाएगी. ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के साथ-साथ मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा. लोगों से अपील है कि कोरोना के चेन को तोड़ने में पुलिस प्रशासन की मदद करें और घर पर ही रह कर नए साल का जश्न मनाए.' -जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.