पटना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण का मतदान (Sixth Phase Of Bihar Panchayat Election) 3 नवंबर को यानी बुधवार को होगा. छठे चरण में 37 जिले के 57 प्रखंड में वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 7862 मतदान भवनों में कुल 11959 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान को लेकर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने पूरी तैयारी कर ली है.
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः छठे चरण के नामांकन के पहले दिन प्रत्याशियों ने दमखम से भरा पर्चा
छठे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी. इस चरण के लिए कुल 83280 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, इनमें से 37989 पुरुष और 44291 महिला उम्मीदवार हैं. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक छठे चरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
"सारी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया जा रहा है. जहां अतिरिक्त बल की आवश्यकता होगी, दिया जाएगा. पांच चरणों में जैसे शांतिपूर्ण मतदान हुआ था, वैसे ही बाकी चरणों में भी वोटिंग कराने के प्रशासनिक इंतजाम हैं."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी,पुलिस मुख्यालय
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: EVM में लॉक हुई प्रत्याशियों की किस्मत, नतीजों को लेकर तेज हुई धड़कनें
पुलिस मुख्यालय ने आश्वस्त किया कि जिस तरह से पूर्व के पांच चरण शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से सफल हुए हैं, ठीक उसी प्रकार छठा चरण भी सफल होगा. पुलिस मुख्यालय के अनुसार छठे चरण के मतदान को लेकर पुलिस के द्वारा अपने स्तर से अवलोकन कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिस बूथ पर अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत होगी वहां पर अतिरिक्त बल भी दिए जाएंगे.
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि छठे चरण को लेकर संबंधित जिला अधीक्षक को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं. भारी संख्या में आपराधिक तत्व के लोगों से बांड भी भरवाया गया है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जिस वजह से भय मुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो रहा है. छठे चरण में लगभग 40 पुलिसकर्मियों की तैनाती संबंधित जिले में की गई है. चुनाव के पूर्व की तैयारियों में लगातार पुलिस कर्मियों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है.
बता दें कि छठे चरण में पटना जिले के पुनपुन, मसौढ़ी, सिवान जिले के बड़हरिया, बक्सर के बक्सर प्रखंड, भोजपुर जिले के उदवंतनगर, रोहतास जिले के नोखा प्रखंड, कैमूर जिले के नौआव प्रखंड, नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड बिहार शरीफ प्रखंड, गया जिले के बांके बाजार प्रखंड शेरघाटी प्रखंड आमस प्रखंड, नवादा जिले के मेककौर प्रखंड सिरदला प्रखंड में चुनाव होना है.
वहीं जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड, औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड, सारण के दिघवारा प्रखंड सोनपुर प्रखंड, गोपालगंज के उचकागांव और फुलवरिया प्रखंड, वैशाली के राजापाकर वैशाली प्रखंड, मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर प्रखंड और साहिबगंज प्रखंड, पूर्वी चंपारण के चकिया कल्याणपुर प्रखंड, पश्चिमी चंपारण के लोरिया रामनगर प्रखंड, सीतामढ़ी के बेलसंड प्रखंड मेजरगंज प्रखंड में भी वोटिंग होगी.
साथ ही शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड, दरभंगा जिले के दरभंगा हायाघाट प्रखंड, मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड, समस्तीपुर के खानपुर शिवाजी नगर प्रखंड, सहरसा के सोनबरसा प्रखंड, सुपौल के पिपरा प्रखंड, मधेपुरा के कुमारखंड प्रखंड, पूर्णिया के पूर्णिया और डगरुआ प्रखंड, किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड, कटिहार के बरारी प्रखंड में भी बुधवार को मतदान है.
वहीं अररिया के कुर्साकाटा प्रखंड, लखीसराय के लखीसराय प्रखंड, बेगूसराय के बरौनी प्रखंड गढ़पुरा प्रखंड, शेखपुरा के शेखपुरासराय प्रखंड, खगड़िया के बेलदौर के 11-12 संख्या, मुंगेर जिला के लक्ष्मीपुर बरहट प्रखंड, भागलपुर के खरीक नवगछिया प्रखंड, बांका के बाराहाट प्रखंड में भी बुधवार को प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी.