ETV Bharat / state

Neetu Chandra: नीतू चंद्रा की मैथिली फिल्म 'जैक्सन हॉल्ट' 5 मई को होगी रिलीज, बोलीं- बिहारी भाषाओं को आगे बढ़ाना है

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 6:29 PM IST

बिहार की बेटी नीतू चंद्रा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपना खास मुकाम बनाया है. अब नीतू बिहार को फिल्म के क्षेत्र में आगे लाने के लिए प्रयासरत हैं. मैथिली में बनी उनकी फिल्म जैक्सन हॉल्ट 5 मई को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले नीतू चंद्रा ने देसवा और मिथिला मखान फिल्मों के जरिए भी बिहार को प्रमोट किया है.

Neetu Chandra Maithili film Jackson Halt
Neetu Chandra Maithili film Jackson Halt
अभिनेत्री नीतू चंद्रा

पटना: बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा की मैथिली फिल्म जैक्सन हॉल्ट 5 मई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मधुबनी में हुई है. चंपारण टॉकिज के बैनर तले बनी इस मूवी को लेकर नीतू चंद्रा काफी एक्साइटेड हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि मैथिली में बनी ये फिल्म पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. कोशिश यही है पुराने जमाने की सोच रखने वाले लोगों से लेकर नए जमाने की सोच वाले लोग भी इस फिल्म को देखें और सीख लें.

पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'क्रिकेटर' तेजस्वी का नया अंदाज, अभिनेत्री नीतू चंद्रा के साथ खेला बैडमिंटन

नीतू चंद्रा की मैथिली फिल्म: नीतू चंद्रा ने कहा कि जैक्सन हॉल्ट फिल्म 5 मई को रिलीज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके पहले देसवा रिलीज की गई थी, जो बेटियों पर आधारित है. मिथिला मखान भी रिलीज कर चुकी हूं और अब जैक्सन हॉल्ट दोनों फिल्मों से अलग है. हमारी कोशिश है कि अलग-अलग भाषाओं में लोगों के सामने पारिवारिक फिल्मों को परोसा जाए. जिससे कि लोगों का ज्ञानवर्धक भी हो.

"जैक्सन हॉल्ट यही मैसेज देने की कोशिश कर रहा है कि अगर आप खराब सिचुएशन में जी रहे हैं तो उससे कैसे निकल सकते हैं. अपनी बुद्धि और विवेक से आप कैसे आगे बढ़ सकते हैं. इसी पर यह फिल्म आधारित है. इस फिल्म के किरदार बिहार मिथिला के ही लोगों को बनाया गया है. 5 मई को www.bejod. in ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज होगी."- नीतू चंद्रा,अभिनेत्री

'बिहारी भाषाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश': उन्होंने कहा कि इस साल के अंतिम महीने तक भोजपुरी के अलग-अलग भाषाओं में और भी फिल्में रिलीज की जाएंगी. भोजपुरी और बिहार के अंदर जितनी भी भाषाएं बोली जाती हैं, उसे प्रमोट करने के लिए और जॉब क्रिएट करने के लिए मैं तो 12 साल से ही लगी हुई हूं. बिहारी भाषाओं को आगे बढ़ाने की मेरी कोशिश है. इसके लिए मैं बिहार और मुंबई आती जाती रहती हूं.उन्होंने कहा कि मलयालम , कोरियन , हिंदी और हॉलीवुड फिल्मों में मैं लगी हुई हूं. बिहार और मुंबई की दूरी बहुत कम है. हमने सवाल किया कि बिहार सरकार को फिल्म बिहार में बनाने को लेकर क्या कुछ पहल करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि इस फिल्म को भी बनाने में बिहार सरकार ने बहुत सारी परमिशन दी.

"बिहार सरकार को जितना सपोर्ट करना चाहिए था, उतना सपोर्ट मिला है. हम लोग बहुत पहले से बात करते आ रहे हैं कि बिहार में फिल्म पॉलिसी लागू की जाए. फिल्म पॉलिसी से काफी फायदा होगा. बिहार में एक माहौल बनाने की जरूरत है. नई सरकार को बने 6 महीना ही हुआ है लेकिन उसमें स्पोर्ट्स पॉलिसी लाई गई है यह काफी अच्छी बात है. मैं कल दरभंगा से मधुबनी आ रही थी तो सड़कें काफी अच्छी नजर आईं."- नीतू चंद्रा,अभिनेत्री

कौन हैं नीतू चंद्रा: बिहार मे पली बढ़ी अभिनेत्री नीतू चंद्रा एक सफल अभिनेत्री हैं. नीतू चंद्रा ने अभी तक कई भाषाओं में फिल्में की हैं. तमिल, तेलुगू , कन्नड़ फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरती रहती हैं. बता दे कि नीतू चंद्रा ने गरम मसाला मूवी से अपनी पहचान बनाई थी. बॉलीवुड में ट्रैफिक सिग्नल, ओए लकी लकी के साथ-साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसी कड़ी में आज पटना में उन्होंने मैथिली भाषा में जैक्सन हॉल्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं.

अभिनेत्री नीतू चंद्रा

पटना: बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा की मैथिली फिल्म जैक्सन हॉल्ट 5 मई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मधुबनी में हुई है. चंपारण टॉकिज के बैनर तले बनी इस मूवी को लेकर नीतू चंद्रा काफी एक्साइटेड हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि मैथिली में बनी ये फिल्म पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. कोशिश यही है पुराने जमाने की सोच रखने वाले लोगों से लेकर नए जमाने की सोच वाले लोग भी इस फिल्म को देखें और सीख लें.

पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'क्रिकेटर' तेजस्वी का नया अंदाज, अभिनेत्री नीतू चंद्रा के साथ खेला बैडमिंटन

नीतू चंद्रा की मैथिली फिल्म: नीतू चंद्रा ने कहा कि जैक्सन हॉल्ट फिल्म 5 मई को रिलीज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके पहले देसवा रिलीज की गई थी, जो बेटियों पर आधारित है. मिथिला मखान भी रिलीज कर चुकी हूं और अब जैक्सन हॉल्ट दोनों फिल्मों से अलग है. हमारी कोशिश है कि अलग-अलग भाषाओं में लोगों के सामने पारिवारिक फिल्मों को परोसा जाए. जिससे कि लोगों का ज्ञानवर्धक भी हो.

"जैक्सन हॉल्ट यही मैसेज देने की कोशिश कर रहा है कि अगर आप खराब सिचुएशन में जी रहे हैं तो उससे कैसे निकल सकते हैं. अपनी बुद्धि और विवेक से आप कैसे आगे बढ़ सकते हैं. इसी पर यह फिल्म आधारित है. इस फिल्म के किरदार बिहार मिथिला के ही लोगों को बनाया गया है. 5 मई को www.bejod. in ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज होगी."- नीतू चंद्रा,अभिनेत्री

'बिहारी भाषाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश': उन्होंने कहा कि इस साल के अंतिम महीने तक भोजपुरी के अलग-अलग भाषाओं में और भी फिल्में रिलीज की जाएंगी. भोजपुरी और बिहार के अंदर जितनी भी भाषाएं बोली जाती हैं, उसे प्रमोट करने के लिए और जॉब क्रिएट करने के लिए मैं तो 12 साल से ही लगी हुई हूं. बिहारी भाषाओं को आगे बढ़ाने की मेरी कोशिश है. इसके लिए मैं बिहार और मुंबई आती जाती रहती हूं.उन्होंने कहा कि मलयालम , कोरियन , हिंदी और हॉलीवुड फिल्मों में मैं लगी हुई हूं. बिहार और मुंबई की दूरी बहुत कम है. हमने सवाल किया कि बिहार सरकार को फिल्म बिहार में बनाने को लेकर क्या कुछ पहल करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि इस फिल्म को भी बनाने में बिहार सरकार ने बहुत सारी परमिशन दी.

"बिहार सरकार को जितना सपोर्ट करना चाहिए था, उतना सपोर्ट मिला है. हम लोग बहुत पहले से बात करते आ रहे हैं कि बिहार में फिल्म पॉलिसी लागू की जाए. फिल्म पॉलिसी से काफी फायदा होगा. बिहार में एक माहौल बनाने की जरूरत है. नई सरकार को बने 6 महीना ही हुआ है लेकिन उसमें स्पोर्ट्स पॉलिसी लाई गई है यह काफी अच्छी बात है. मैं कल दरभंगा से मधुबनी आ रही थी तो सड़कें काफी अच्छी नजर आईं."- नीतू चंद्रा,अभिनेत्री

कौन हैं नीतू चंद्रा: बिहार मे पली बढ़ी अभिनेत्री नीतू चंद्रा एक सफल अभिनेत्री हैं. नीतू चंद्रा ने अभी तक कई भाषाओं में फिल्में की हैं. तमिल, तेलुगू , कन्नड़ फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरती रहती हैं. बता दे कि नीतू चंद्रा ने गरम मसाला मूवी से अपनी पहचान बनाई थी. बॉलीवुड में ट्रैफिक सिग्नल, ओए लकी लकी के साथ-साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसी कड़ी में आज पटना में उन्होंने मैथिली भाषा में जैक्सन हॉल्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.