- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटनाः भोजपुरी के स्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह हर साल की तरह इस साल भी होली पर बवाल मचा रहे हैं. उनके फैंस उनके गाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. पवन सिंह का नया म्यूजिक वीडियो 'असों के डललका' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को एक दिन में 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में पवन सिंह भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह के साथ नजर आए हैं. एक्टर और एक्ट्रेस इस गाने पूरी तरह रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं. इस वीडियो सान्ग में अन्य लोग भी जमकर होली खेलते नजर आ रहे हैं.
1 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है गानाः होली सॉन्ग असो के डललका में स्टाप कास्ट परफोर्मेंस काफी अच्छा है, इस गाने में पवन सिंह अपनी को स्टार को जबरदस्ती रंग डालते नजर आ रहें हैं. जिस पर एक्ट्रेस डिपंल उनसे शिकायत भी कर रही हैं. इस गाने को डीआरएस म्यूजिक कंपनी की ओर से रिलीज किया गया है. जो रिलीज होते ही 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. इस गाने में एक्ट्रर पवन सिंह एकट्रेस के साथ नॉटी मूड में नजर आ रहे हैं. इस होली गीत में पवन सिंह का एक्सप्रेशन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
कोरियोग्राफी बॉबी जैक्शन की हैः इस गाने का रिलिक्स कोनू सरगम के हैं. जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. कोरियोग्राफी बॉबी जैक्शन की है. आपको बता दें कि इससे पहले पवन सिंह का एक और होली गीत 'चोख पिचकरिया से रंग ठोपे-ठोप चुवे' वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुआ था, जो आज भी लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने मे वो भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा के साथ नजर आ हैं. अब 'असों के डललका' गाना भी पवन सिंह का लोगों को काफी पसंद आ रहा है.