ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में बरतें एहतियात, 3 दिनों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या हुई दोगुनी - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (New Corona Variant Omicron) का डर सताने लगा है. प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर....

सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुनी
कोरोना
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 3:09 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना (Corona Virus In Patna) ने एक बार फिर सब को डराना शुरू कर दिया है. राज्य के अंदर संक्रमण की रफ्तार में जबरदस्त (Active Patients Of Corona Increased) तेजी आई है. 3 दिनों के अंदर सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुना होने से सरकार और आम लोगों में हड़कंप मच गया है. नए साल के जश्न पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है.

ये भी पढ़ेंः पटना में 2500 फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों में 600 का हुआ सैंपल टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर माह में कोरोना संक्रमण के रफ्तार में तेजी आई है. 1 दिसंबर को जहां 31 सक्रिय मरीज थे. वहीं, आज की तारीख में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है. 3 दिनों के अंदर संक्रमण के रफ्तार में जबरदस्त इजाफा हुआ है और सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है.

24 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या 81 थी. जो 26 दिसंबर को बढ़कर 155 तक पहुंच गई. संक्रमण में उछाल से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया और नए साल के जश्न को लेकर सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिबंध लगा दिए.


1 दिसंबर को 31 सक्रिय मरीज संक्रमित थे, 4 दिसंबर को कुल मरीजों की संख्या 21 हो गई थी. 8 दिसंबर को बढ़कर संख्या 35 हो गई और 9 दिसंबर को संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49 पहुंच गई. 10 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या 57 हो गई और 11 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या 62 हो गई.

12 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 81 पहुंच गई. 1 दिन में सबसे ज्यादा 19 मरीज मिले. 14 दिसंबर को आंकड़ा बढ़कर 92 पहुंच गया. 26 दिसंबर को एक और उछाल आया और सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 116 हो गई. 24 घंटे में 24 सक्रिय मरीज मिले. 27 दिसंबर को आंकड़ा बढ़कर 155 पहुंच गया. 24 घंटे के अंदर 39 सक्रिय मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई.

ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में पॉजिटिव केस नहीं, लेकिन सभी को अलर्ट रहने की जरूरत'


बिहार में कुछ दिनों पहले जहां 32 जिले संक्रमण से मुक्त थे. वहीं, अब संक्रमण मुक्त जिलों की संख्या घटकर 15 रह गई है. पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 76 है. दूसरे स्थान पर गया है, जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 26 है. तीसरे स्थान पर स्थान पर मुंगेर है, जहां 16 सक्रिय मरीज हैं.

वहीं, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 24 घंटे में 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं और कुल स्वास्थ्य मरीजों की संख्या फिलहाल 714277 है. बिहार में रिकवरी रेट 98.32% है. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 155 है. अभी तक राज्य में ओमीक्रोन वैरीअंट का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में कोरोना (Corona Virus In Patna) ने एक बार फिर सब को डराना शुरू कर दिया है. राज्य के अंदर संक्रमण की रफ्तार में जबरदस्त (Active Patients Of Corona Increased) तेजी आई है. 3 दिनों के अंदर सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुना होने से सरकार और आम लोगों में हड़कंप मच गया है. नए साल के जश्न पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है.

ये भी पढ़ेंः पटना में 2500 फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों में 600 का हुआ सैंपल टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर माह में कोरोना संक्रमण के रफ्तार में तेजी आई है. 1 दिसंबर को जहां 31 सक्रिय मरीज थे. वहीं, आज की तारीख में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है. 3 दिनों के अंदर संक्रमण के रफ्तार में जबरदस्त इजाफा हुआ है और सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है.

24 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या 81 थी. जो 26 दिसंबर को बढ़कर 155 तक पहुंच गई. संक्रमण में उछाल से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया और नए साल के जश्न को लेकर सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिबंध लगा दिए.


1 दिसंबर को 31 सक्रिय मरीज संक्रमित थे, 4 दिसंबर को कुल मरीजों की संख्या 21 हो गई थी. 8 दिसंबर को बढ़कर संख्या 35 हो गई और 9 दिसंबर को संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49 पहुंच गई. 10 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या 57 हो गई और 11 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या 62 हो गई.

12 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 81 पहुंच गई. 1 दिन में सबसे ज्यादा 19 मरीज मिले. 14 दिसंबर को आंकड़ा बढ़कर 92 पहुंच गया. 26 दिसंबर को एक और उछाल आया और सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 116 हो गई. 24 घंटे में 24 सक्रिय मरीज मिले. 27 दिसंबर को आंकड़ा बढ़कर 155 पहुंच गया. 24 घंटे के अंदर 39 सक्रिय मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई.

ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में पॉजिटिव केस नहीं, लेकिन सभी को अलर्ट रहने की जरूरत'


बिहार में कुछ दिनों पहले जहां 32 जिले संक्रमण से मुक्त थे. वहीं, अब संक्रमण मुक्त जिलों की संख्या घटकर 15 रह गई है. पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 76 है. दूसरे स्थान पर गया है, जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 26 है. तीसरे स्थान पर स्थान पर मुंगेर है, जहां 16 सक्रिय मरीज हैं.

वहीं, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 24 घंटे में 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं और कुल स्वास्थ्य मरीजों की संख्या फिलहाल 714277 है. बिहार में रिकवरी रेट 98.32% है. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 155 है. अभी तक राज्य में ओमीक्रोन वैरीअंट का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.