सुपौल: मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करना हड़ताली शिक्षकों को महंगा पड़ गया है. डीईओ योगेश मिश्र के निर्देश पर छातापुर बीईओ रामनारायण मेहता ने जिले के 676 शिक्षकों पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें 123 महिला शिक्षिका भी शामिल हैं.
शिक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई
जिले में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर 123 महिलाओं को एफआईआर का तोहफा मिला है. दरसअल, समान काम समान वेतन समेत कई अन्य मांगो को लेकर शिक्षकों ने हड़ताल कर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया है. सरकार अब तक शिक्षकों के इस हड़ताल को खत्म कराने में असफल रही है. जिसके बाद अब शिक्षा विभाग शिक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः बिहार : होली को लेकर प्रशासन अलर्ट, ADG ने VC के जरिए लिया तैयारियों का जायजा
123 महिलाओं पर केस दर्ज
इसी कड़ी में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जहां एक ओर महिलाओं को सम्मानित किया गया. वहीं, सुपौल में महिलाओं पर केस दर्ज किया गया, जिसकी आलोचना की जा रही है. यहां 123 महिलाओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. जिसका महिलाएं विरोध कर रही हैं.
शिक्षक करेंगे सीएम का पुतला दहन
शिक्षक पर कार्रवाई के विरोध में हड़ताली शिक्षक सोमवार की शाम सीएम नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन का पुतला दहन करेंगे.