पटना/धनबाद: वासेपुर के रहनेवाले मो. जावेद की हत्या 6 महीने पहले बिहार के जमुई में कर दी गई थी. हत्या के बाद शव की शिनाख्त न हो इसलिए उसके चेहरे को जलाने का भी प्रयास किया गया था. इसको लेकर जावेद के परिजनों ने बिहार के मुख्यमंत्री और डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई. यही नहीं पीएमओ को भी मामले की ट्वीट कर जानकारी दी गई, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है. अब जावेद की मां बेटे की इंसाफ के लिए मीडिया से न्याय की गुहार लगा रही है.
नीतीश कुमार और डीजीपी को आवेदन
जावेद के पिता मो. शहुद आलम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी को लिखे आवेदन में बताया कि जमुई की रहने वाली शादीशुदा एक महिला ने जावेद से अवैध संबंध बनाया था. इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से जावेद की हत्या की जानकारी परिजनों को मिली थी, जिसके बाद परिजन जमुई पहुंचे.
ये भी पढे़ं: उपराजधानी में सड़कों की हालत बद से बदतर, कभी भी हो सकता है हादसा
अब तक नहीं हुई मामले की जांच
मामले की लिखित शिकायत जमुई थाना में की गई, लेकिन आज तक इस मामले की न तो जांच पड़ताल की गई और न ही इस दिशा में किसी की गिरफ्तारी ही की गई है. जावेद के पिता ने अपने आवेदन में पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस अभियुक्तों से 8 लाख रुपए लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर केस को एफआरटी की दिशा में ले जा रही है, जबकि जावेद की हत्या में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. जमुई की महिला, मो. शाहबाज, मो. शहंशाह और मो. परवेज को हत्या का आरोपी बनाया गया है. चारो जमुई थाना क्षेत्र के लोहरा के रहनेवाले हैं.