ETV Bharat / state

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या करने वाला धनबाद से गिरफ्तार, SIT की टीम ने दबोचा

आरोपी की गिरफ्तारी झारखंड के धनबाद जिले के कतरास से हुई है. पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या बेंगलुरु में 5 सितंबर 2017 को हुई थी.

गौरी लंकेश (फाइल फोटो)
गौरी लंकेश (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 10:02 AM IST

पटना/धनबाद: सांध्य मैगजीन लंकेश की संपादक गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी ऋर्षिकेष देवडीकर को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी झारखंड के धनबाद जिले के कतरास से हुई है.

dhanbad
कतरास थाना

बता दें कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या बेंगलुरु में 5 सितंबर 2017 को हुई थी. उसके बाद एसआईटी की टीम ने लगातार आरोपी की तफ्तीश जारी रखी और उसे धर दबोचा. जानकारी के अनुसार आरोपी ऋषिकेष धनबाद के कतरास में एक व्यवसायी के पेट्रोल पंप में केयर टेकर का काम कर रहा था और पहचान बदलकर रह रहा था.

dhanbad
ऋर्षिकेश देवडीकर, गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी

पहचान बदलकर रह रहा था आरोपी
आरोपी ऋर्षिकेष देवडीकर को शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. इस मर्डर केस की जांच करने वाली एसआईटी टीम को बेहतर काम करने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल मेडल भी प्रदान किया था. पिछले डेढ़ साल से आरोपी की खोज हो रही थी, आरोपी ऋषिकेश महाराष्ट्र का निवासी बताया जाता है.

dhanbad
एसआईटी टीम ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें: BJP के बड़बोले नेताओं से JDU परेशान, पार्टी ने लगाम लगाने को कहा

2017 में हुई थी हत्या
पुलिस के अनुसार 5 सितंबर 2017 को तीन संदिग्ध संपादक गौरी लंकेश के घर में अचानक घुसे और उन पर गोलियां चलाई. इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बता दें कि गौरी एक प्रसिद्ध कवि थी. उनके पिता का नाम पी लंकेश था जो कि एक संपादक थे.

पटना/धनबाद: सांध्य मैगजीन लंकेश की संपादक गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी ऋर्षिकेष देवडीकर को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी झारखंड के धनबाद जिले के कतरास से हुई है.

dhanbad
कतरास थाना

बता दें कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या बेंगलुरु में 5 सितंबर 2017 को हुई थी. उसके बाद एसआईटी की टीम ने लगातार आरोपी की तफ्तीश जारी रखी और उसे धर दबोचा. जानकारी के अनुसार आरोपी ऋषिकेष धनबाद के कतरास में एक व्यवसायी के पेट्रोल पंप में केयर टेकर का काम कर रहा था और पहचान बदलकर रह रहा था.

dhanbad
ऋर्षिकेश देवडीकर, गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी

पहचान बदलकर रह रहा था आरोपी
आरोपी ऋर्षिकेष देवडीकर को शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. इस मर्डर केस की जांच करने वाली एसआईटी टीम को बेहतर काम करने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल मेडल भी प्रदान किया था. पिछले डेढ़ साल से आरोपी की खोज हो रही थी, आरोपी ऋषिकेश महाराष्ट्र का निवासी बताया जाता है.

dhanbad
एसआईटी टीम ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें: BJP के बड़बोले नेताओं से JDU परेशान, पार्टी ने लगाम लगाने को कहा

2017 में हुई थी हत्या
पुलिस के अनुसार 5 सितंबर 2017 को तीन संदिग्ध संपादक गौरी लंकेश के घर में अचानक घुसे और उन पर गोलियां चलाई. इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बता दें कि गौरी एक प्रसिद्ध कवि थी. उनके पिता का नाम पी लंकेश था जो कि एक संपादक थे.

Intro:स्लग -- पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का आरोपित ऋषिकेश देवडीकर को बेंगलुरु की एसआइटी ने छापेमारी कर गिरफ्तार की। गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में कर दी गई थी।

एंकर -- कर्नाटक की एसआइटी टीम गुरुवार देर रात्रि को कतरास पहुंची। पुलिस ने कतरास के भगत मोहल्ले में छापेमारी कर राजेश उर्फ ऋषिकेश देवडीकर नामक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली। वहां सनातन धर्म की कई पुस्तक सहित सामान बरामद की। वह पिछले छह-सात माह से खेमका पेट्रोल पंप में केयर टेकर का काम कर रहा था और भगत मोहल्ला स्थित पंप मालिक के मकान में किराएदार के तौर पर रह रहा था। Body:आरोपित चार लोगों की हत्या के मामले में वांछित : टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर पुनीत पत्रकारों से दूरी बनाए रहे।इंसपेक्टर ने कहा कि ऋषिकेश बेंगलुरु में हुई चार लोगों की हत्या मामले में वांछित है। पिछले डेढ़ साल से इसकी खोज हो रही थी। यह कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए झारखंड चला आया था। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्था से जुड़े चार लोगों की हत्या का मामला है। हत्या में शामिल एक दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ऋषिकेश महाराष्ट्र का निवासी बताया जाता है, जो अलग-अलग नाम से पहचान छुपाकर रह रहा था, ताकि पकड़ मेंं नहीं आ सके।Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.