पटना: मॉनसून सत्र का आज आठवां दिन है. विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा है. सर्व शिक्षा अभियान को लेकर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्यों ने शिक्षा मंत्री को घेरा और बच्चों के लिए चल रही योजना पर सरकार से जवाब मांगा.
विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
मामले पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सरकार काम करने के बजाय बहाने बनाती है. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पाठ्य पुस्तकें नहीं मिल रहीं हैं. सरकार ने वादा किया था कि गरीब बच्चों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सरकार के लिए नौनिहाल बच्चों के भविष्य का कोई मतलब नहीं है. उनकी प्राथमिकता सूची में चुनाव शामिल था.
विधानसभा में विपक्ष का हंगामा
बिहार में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन इन योजनाओं का लाभ बच्चों को नहीं मिल रहा है. इस मामले को लेकर आज विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और सरकार से जवाबदेही की मांग की.