दरभंगा: राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने केंद्र और राज्य सरकार पर कोरोना संकट काल में प्रवासी मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने जैसा व्यवहार अपने गुलामों के साथ नहीं किया होगा. उससे बुरा व्यवहार केंद्र और राज्य की सरकार मजदूरों के साथ कर रही है.
रविवार को दरभंगा में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने थाली बजाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'कहां हैं नीतीश जी, कहां किसकी गोद में चले गए. क्या यही शिक्षा-दीक्षा मिली थी समाजवादियों से कि मजदूरों का राज होगा. वो कहां हैं.' अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि आज डबल इंजन सरकार है केंद्र में भी और राज्य में भी. बिहार के मजदूरों की थाली खाली है. उनके खाने की व्यवस्था की जाए. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
मजदूरों का मजाक न उड़ाया जाए- सिद्दीकी
आरजेडी नेता ने कहा कि इनके 15 साल से ज्यादा हो गया. लेकिन इनका मजदूरों के साथ जो व्यवहार रहा है वो अमानवीय है. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी चुनावी तैयारी कर रही है, इसी के विरोध में आरजेडी ने थाली बजाई. आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार के मजदूरों का मजाक न उड़ाया जाए.