पटना: पटना के दीघा पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कुर्जी बालूपर स्थित एक घर में छापेमारी कर एक शख्स को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, दर्जनों कारतूस सहित सैकड़ों लीटर शराब भी बरामद की. बता दें कि दीघा थाना के प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा को एक गुप्त सूचना मिली थी कि उनके क्षेत्र में शराब माफियाओं द्वारा हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब की खपत कराई जा रही है. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुर्जी बालूपर स्थित इलाके के एक घर में छापेमारी की.
ये भी पढ़ें- बिहार में 10 IPS और 20 DSP का ट्रांसफर, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लिया गया कदम
छापेमारी होते देख मचा हड़कंप
छापेमारी होता देख वहां हड़कंप मच गया. पुलिस को देखते ही कुछ माफिया भागने में सफल रहे. वहीं पुलिस ने एक भागते हुए शख्स को दबोच लिया.
मिले हैं कई सुराग
वर्तमान थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने अभी हाल ही में दीघा थाना ज्वाइन किया था. तबसे लेकर उन्होंने आजतक क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीकों से पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. कुछ अपराधियों को जेल भी पहुंचाने का कार्य किया है. इसके चलते क्षेत्र में रहने वाले लोग काफी बेहतर और सुकून से रह रहे हैं. बहरहाल, गिरफ्तार शख्स को पुलिस ने जेल भेज दिया है. फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए अहम सुराग लेने में सफलता भी पाई है.