ETV Bharat / state

पटना : पुरानी रंजिश में दोस्त ने मारी गोली, युवक अस्पताल में भर्ती

एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना से लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ अपराधी क्राइम को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है जहां एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है.

man
man
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 6:32 PM IST

पटना: जिले के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के पसौढ़ा गांव में एक युवक को उसके ही दोस्त ने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि दोस्तों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. यह घटना तब हुई जब कल देर शाम कपिल शर्मा का पुत्र रविशंकर कुमार अपने घर के बाहर बैठा था. इसी बीच उसी गांव का निवासी पुराना दोस्त चन्दन वहां पहुंच गया. कुछ देर बाद दोनों के बीच गालीगलौज होने लगी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें शांत करवा दिया.

घायल PMCH रेफर
थोड़ी देर बाद वह फिर आया और रविशंकर पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया. वहीं सिंगोड़ी पुलिस ने घायल को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल रविशंकर को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

पूर्व के विवाद में चलाई गोली
घायल ने बताया कि चन्दन से दो साल पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उस वक्त उसके खिलाफ केस किया था लेकिन कुछ महीने पहले ग्रामीणों के कहने पर सुलह कर ली गई. तबसे मेरा उससे कोई संपर्सक नहीं है. आज अचानक आकर वह झगड़ा करने लगा और मुझे गोली मारकर फरार हो गया.

man
घायल ने दिया बयान

आरोपी पर FIR दर्ज
वहीं, इलाज कर रहे डॉ. शिवशंकर ने बताया कि गोली कान के पास लगी है. गोली का छर्रा चेहरे सहित बदन पर लगा है. प्राथमिक इलाज के बाद घायल पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मेरे संज्ञान में आया है. जल्द कार्रवाई की जाएगी. मामले में सिंगोड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नवनीत कुमार उर्फ चन्दन पर हत्या की कोशिश करने को लेकर प्रथमिकी दर्ज की गई है.

पटना: जिले के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के पसौढ़ा गांव में एक युवक को उसके ही दोस्त ने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि दोस्तों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. यह घटना तब हुई जब कल देर शाम कपिल शर्मा का पुत्र रविशंकर कुमार अपने घर के बाहर बैठा था. इसी बीच उसी गांव का निवासी पुराना दोस्त चन्दन वहां पहुंच गया. कुछ देर बाद दोनों के बीच गालीगलौज होने लगी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें शांत करवा दिया.

घायल PMCH रेफर
थोड़ी देर बाद वह फिर आया और रविशंकर पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया. वहीं सिंगोड़ी पुलिस ने घायल को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल रविशंकर को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

पूर्व के विवाद में चलाई गोली
घायल ने बताया कि चन्दन से दो साल पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उस वक्त उसके खिलाफ केस किया था लेकिन कुछ महीने पहले ग्रामीणों के कहने पर सुलह कर ली गई. तबसे मेरा उससे कोई संपर्सक नहीं है. आज अचानक आकर वह झगड़ा करने लगा और मुझे गोली मारकर फरार हो गया.

man
घायल ने दिया बयान

आरोपी पर FIR दर्ज
वहीं, इलाज कर रहे डॉ. शिवशंकर ने बताया कि गोली कान के पास लगी है. गोली का छर्रा चेहरे सहित बदन पर लगा है. प्राथमिक इलाज के बाद घायल पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मेरे संज्ञान में आया है. जल्द कार्रवाई की जाएगी. मामले में सिंगोड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नवनीत कुमार उर्फ चन्दन पर हत्या की कोशिश करने को लेकर प्रथमिकी दर्ज की गई है.

Last Updated : Apr 10, 2020, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.