ETV Bharat / state

पटना: लॉकडाउन के बीच प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, मंदिर परिसर में हुई शादी संपन्न - married in a temple

बिहटा के बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में सोमवार को एक प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली. पिछले दो सालों से प्रेमी जोड़े के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.

patna
patna
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 11:09 PM IST

पटना: जिले में एक लड़की ने सोमवार को अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेमी से बिहटा के बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में शादी रचा ली. मामला पटना जिले के बिहटा इलाके की है. पिछले दो सालों से प्रेमी जोड़े के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.

बिहटा थाना इलाके के आम्हारा गांव के चंदन कुमार लगभग 2 साल से जमुनापुर गांव की रहने वाली जूही कुमारी से प्यार करता था. वहीं इस लॉकडाउन ने दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं थी. दोंनों बस फोन पर एक दूसरे से संपर्क में थे. ऐसे में दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी रचा ली. पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुई इस शादी में दूल्हा-दुल्हन काफी खुश दिखें.

मंदिर परिसर में हुई शादी संपन्न
मंदिर परिसर में हुई शादी संपन्न

बिहटा में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
हालांकि लड़के पक्ष से लोग इस शादी से सहमत थे. जिस कारण वर पक्ष के लोग भी मंदिर में मौजूद दिखे और सभी ने नव दंपत्ति को आशीर्वाद भी दिया. लेकिन लड़की पक्ष के लोग इस शादी के विरोध में थे. प्रेमी चंदन ने बताया कि वह दोनों एक दूसरे को काफी दिनों से चाहते हैं. बिहटा में ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. इस बीच दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया और फिर दोनों ने घर बसाने का फैसला कर लिया. वही लड़की ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और वह बालिग है. उसने कहा कि अपने जीवन के फैसले लेने का उसे पूरा अधिकार है.

कोर्ट बंद होने के कारण मंदिर में करनी पड़ी शादी
नव दंपत्ति ने बताया कि इस लॉकडाउन में पटना में सभी कोर्ट 16 अगस्त तक बन्द हैं. जिसके काऱण दोनो ने मंदिर में शादी करने का निर्णय लिया. लेकिन मंदिर का मुख्य द्वार बंद होने के कारण भगवान का आशीर्वाद बाहर से ही लेना पड़ा. वहीं शादी मंदिर के परिसर में ही संपन्न हुई और पुजारी की मौजूदगी में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की.

पटना: जिले में एक लड़की ने सोमवार को अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेमी से बिहटा के बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में शादी रचा ली. मामला पटना जिले के बिहटा इलाके की है. पिछले दो सालों से प्रेमी जोड़े के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.

बिहटा थाना इलाके के आम्हारा गांव के चंदन कुमार लगभग 2 साल से जमुनापुर गांव की रहने वाली जूही कुमारी से प्यार करता था. वहीं इस लॉकडाउन ने दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं थी. दोंनों बस फोन पर एक दूसरे से संपर्क में थे. ऐसे में दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी रचा ली. पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुई इस शादी में दूल्हा-दुल्हन काफी खुश दिखें.

मंदिर परिसर में हुई शादी संपन्न
मंदिर परिसर में हुई शादी संपन्न

बिहटा में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
हालांकि लड़के पक्ष से लोग इस शादी से सहमत थे. जिस कारण वर पक्ष के लोग भी मंदिर में मौजूद दिखे और सभी ने नव दंपत्ति को आशीर्वाद भी दिया. लेकिन लड़की पक्ष के लोग इस शादी के विरोध में थे. प्रेमी चंदन ने बताया कि वह दोनों एक दूसरे को काफी दिनों से चाहते हैं. बिहटा में ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. इस बीच दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया और फिर दोनों ने घर बसाने का फैसला कर लिया. वही लड़की ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और वह बालिग है. उसने कहा कि अपने जीवन के फैसले लेने का उसे पूरा अधिकार है.

कोर्ट बंद होने के कारण मंदिर में करनी पड़ी शादी
नव दंपत्ति ने बताया कि इस लॉकडाउन में पटना में सभी कोर्ट 16 अगस्त तक बन्द हैं. जिसके काऱण दोनो ने मंदिर में शादी करने का निर्णय लिया. लेकिन मंदिर का मुख्य द्वार बंद होने के कारण भगवान का आशीर्वाद बाहर से ही लेना पड़ा. वहीं शादी मंदिर के परिसर में ही संपन्न हुई और पुजारी की मौजूदगी में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.