पटना: विधानसभा में बजट सत्र का 9वां दिन है. इस दिन विधानसभा में प्रश्नकाल में 105 प्रश्न लाए गए हैं. जिसका जवाब हो रहा है. आज की कार्यवाही में शिक्षा विभाग के बजट पर आज चर्चा होगी. जबकि शिक्षकों की हड़ताल और अन्य मुद्दों पर विपक्ष सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है. वहीं, होली का असर अब विधानसभा में भी दिखने लगा है. शुक्रवार के बाद होली की छुट्टी हो जाएगी.
- मिथिलेश तिवारी ने कहा रसोइए को न्यूनतम मजदूरी 268 रुपये भी नहीं मिल रहा है. सरकार अपने कोष से व्यवस्था करें.
- मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा केंद्र सरकार को 2 हजार करने का अनुरोध किया गया है. अभी रसोइए को हर महीने 1500 रुपये मिलता है.
- विधानसभा में बीजेपी के मिथिलेश तिवारी ने रसोइए के मानदेय कम मिलने का सवाल उठाया.
- विपक्ष के सदस्य सत्यदेव प्रसाद सिंह खाद्य आपूर्ति मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं. उन्होंने मामले की वरीय अधिकारी से जांच की मांग की. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा आप ही नहीं यहां कोई झूठ नहीं बोलते हैं.
- विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई जानकारी अधिकारी गलत दी है तो सरकार कार्रवाई करेगी.
- विधानसभा में राजद के विजय प्रकाश ने जमुई में नगर निकाय के वार्ड में नली गली योजना को लेकर सवाल पूछा. जिसपर मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा सभी वार्ड में काम चल रहा है. विजय प्रकाश ने कहा अधिकारियों ने गलत सूचना दी है. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
- नगर विकास मंत्री के आश्वासन के बाद विपक्षी सदस्य हुए शांत
- विधानसभा अध्यक्ष ने कहा जल जमाव की रिपोर्ट मंगाकर देखेंगे
- संसदीय कार्यमंत्री पर अब्दुल बारी सिद्दिकी का हमला बोले कहा कि आप को किस ने संसदीय कार्य मंत्री बनाया है. आपको कार्य का निर्वहन करने नहीं आता है.
- संसदीय कार्य मंत्री श्री कुमार ने कहा कि राजद सदन को नहीं चलने देना चाहती है.
- सिद्धकी ने कहा सरकार ना तो पहले गंभीर थी और न आज गंभीर है.
- विधानसभा सदस्य की कमेटी बनाने की मांग को विधानसभा अध्यक्ष ने किया खारिज
- विपक्ष के सदस्य वेल में किये नारेबाजी
- हंगामे के बीच चल रही है सदन की कार्यवाही
- सिद्घिकी ने कहा जल जमाव में पटना में कि स्थिति दुनिया ने देखी. नंदन किशोर यादव के घर में भी पानी था
- सिद्धकी ने कहा सरकार कारवाई करने में भेदभाव करती है तो इस तरह की स्थिति पैदा होती है.
- संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा सरकार स्पष्ट जवाब दे रही है, अब क्या चाहते हैं
- विधानसभा में विपक्ष के वेल में हंगामे पर सुशील मोदी ने कहा आनंद किशोर कि क्या भूमिका थी. वे नगर विकास विभाग के सचिव नहीं थे. वो तो सिर्फ कमिश्नर थे.
- विपक्ष के सदस्य पहुंचे वेल में.
- विजय चौधरी ने पूछा किस पर कार्रवाई करना चाहते है. भाई वीरेंद्र ने कहा आंनद किशोर पर कार्रवाई नहीं हुई जबकि वे कमिश्नर थे.
- भाई वीरेंद्र ने कहा सरकार पीक चूज कर रही है कार्रवाई को लेकर
- मंत्री ने कहा बुडको के एमडी के चीफ इंजीनियर तक कुल 28 लोगों पर कार्रवाई की गई.
- मंत्री ने कहा कोई फर्जी निकासी नहीं हुई है.
- सिद्धकी ने फर्जी निकासी का मामला भी उठाया.
- विधानसभा में सहकारी अधिकरण के गठन और सदस्यों की नियुक्ति नहीं होने का उठा मामला. 2017 से अधिकरण का गठन नहीं होने पर सत्ता पक्ष के सदस्य सचिंद्र प्रसाद सिंह ने चिंता जताई है. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा एक महीने में गठन हो जाएगा.
- पटना में जल जमाव का मामला आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्धकी ने उठाया. इस पर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा चूक हुई थी और कार्रवाई भी की गई.
- बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष ने किया हंगामा
- PU को केंद्रीय विवि का दर्जा देने की मांग
- आरजेडी ने PU पर लाया कार्यस्थगन प्रस्ताव
- नियोजित शिक्षक, अफसरशाही का भी मुद्दा विपक्ष ने उठाया
- शिक्षकों की हड़ताल को लेकर आरजेडी नेताओं का विधानसभा पोर्टिको में किया प्रदर्शन
- विपक्ष की ओर से शिक्षकों की मांग को लेकर किया गया नारेबाजी