पटना: बिहार मंत्री परिषद की बैठक में 9 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट की बैठक की गई. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने के बाद सहमति बनी.
कोरोना संकट में सरकारी खजाने को स्थिर रखने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया.
- डीजल-पेट्रोल पर लगने वाले वैट में इजाफा किया गया.
- पेट्रोल पर 26 फीसदी यानी 16.65 रुपए प्रति लीटर वैट वसूला जाएगा.
- डीजल बिक्री पर 19 फीसदी यानी 12.33 रुपए प्रति लीटर की वैट वसूला जाएगा.
- दोनों में जो अधिकतम होगी, वही राशि वसूली जाएगी.
- ऐसे में डीजल और पेट्रोल के कीमत में कमी होने पर भी राजस्व उगाही में कमी नहीं आएगी.
पटना में ड्रेनेज के लिए
- बुडको को 70.42 लाख रुपए खर्च करने की स्वीकृति
- पटना नगर निगम में संप हॉउस के संचालन पर खर्च होगी ये राशि, खराब पम्प बदले जाएंगे.
59 पदाधिकारियों की तैनाती
- शिक्षकों और कर्मियों के लिए बनी जिला अपीलीय प्राधिकार में 59 पीठासीन पदाधिकारी की तैनाती
- 31 जुलाई 2020 तक तक तैनात किए जाएंगे पदाधिकारी.
- पशुपालन विभाग में मत्स्य विज्ञान में पास उम्मीदवारों को मिलेगी बेटेज
शुद्ध पेयजल के लिए
- भागलपुर के कहलगांव और पीरपैंती ब्लॉक के 141 गांव टोले में शुद्ध पानी के लिए 267 करोड़ रुपये होंगे खर्च.
- बेगूसराय के मटिहानी, बरौनी और बेगूसराय प्रखंड में आर्सेनिक प्रभावित 111 गांव टोलो में शुद्ध जल के लिए 253 करोड़ रुपये खर्च होंगे.