ETV Bharat / state

2 किमी के अंदर CM नीतीश के 8 कार्यालय, विपक्ष का तंज- बादशाह से सवाल नहीं - कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के आसपास 2 किलोमीटर के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आधा दर्जन से अधिक कार्यालय है. बिहार विधानमंडल में सीएम का चार कार्यालय है. 2 किलोमीटर के दायरे में इतने कार्यालय होने पर विपक्ष सवाल भी खड़ा कर रहा है. देखें रिपोर्ट...

offices of CM Nitish
offices of CM Nitish
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 8:09 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 9:44 AM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवादी आंदोलन से निकले नेता हैं. जयप्रकाश नारायण मूवमेंट के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात करते रहे हैं लेकिन सीएम आवास के आसपास 2 किलोमीटर के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आधा दर्जन से अधिक कार्यालय है. इतने कम दायरे में सीएम के इतने कार्यालय होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें - बिहार में नाइट कर्फ्यू से कोरोना पर कंट्रोल की कोशिश, जानें क्या हैं CM के सख्त निर्देश

बिहार में 2005 से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद हैं. वहीं, कुछ समय के लिए जरूर जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी. लेकिन उनके कार्यकाल को छोड़ दें, तो पिछले 15 सालों से नीतीश से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं और इस दौरान अपने लिए कई कार्यालय बना ली है.

offices of CM Nitish
सरदार पटेल भवन

पहले से ही मुख्य सचिवालय में मुख्यमंत्री के बैठने की व्यवस्था है लेकिन उसके अलावा नीतीश कुमार ने सीएम सचिवालय से लेकर कई स्थानों पर अपने लिए अलग से चेंबर बनवाया है. राजधानी पटना में देखिए मुख्यमंत्री का कार्यालय और चैंबर कहां कहां है.

offices of CM Nitish
मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यालय

यह भी पढ़ें - कोरोना के खिलाफ जंग: CM नीतीश ने नाइट कर्फ्यू समेत लिए कई बड़े फैसले

कुछ इस प्रकार हैं सीएम का कार्यालय

  1. मुख्यमंत्री आवास जहां नीतीश कुमार रहते हैं. वहां संकल्प के नाम से कार्यालय हैं जिसमें बैठक करते हैं.
  2. मुख्यमंत्री आवास के ठीक बगल में मुख्यमंत्री सचिवालय है. जहां मुख्यमंत्री का काफी बड़ा कार्यालय है और यहीं नया कार्यालय भी बना है. इसमें भी मुख्यमंत्री के बैठने की व्यवस्था है. सीएम आवास से मुख्यमंत्री सचिवालय वाकिंग डिस्टेंस (कुछ कदम की दूर) पर है.
  3. मुख्य सचिवालय में भी मुख्यमंत्री का बड़ा सा कार्यालय पहले से है और यह मुख्यमंत्री आवास से 1 किलोमीटर के अंदर है.
  4. बिहार विकास मिशन मुख्यमंत्री आवास से ठीक सटा हुआ है. यहां भी मुख्यमंत्री का कार्यालय है. बिहार में सुशासन के कार्यक्रम बिहार विकास मिशन के माध्यम से संचालित हो रहे हैं. ऐसे अब यहां मुख्यमंत्री कम ही आते हैं.
  5. सरदार पटेल भवन जो बिहार पुलिस का नया मुख्यालय है. मुख्यमंत्री का चैंबर इसमें भी है और मुख्यमंत्री आवास से इसकी दूरी 2 किलोमीटर से अधिक नहीं होगी.
  6. बिहार विधानसभा के पुराने भवन में मुख्यमंत्री का बड़ा सा चेंबर है.
  7. विधान परिषद में भी मुख्यमंत्री के लिए बड़ा सा चेंबर हैं.
  8. विधान मंडल के विस्तारित भवन में भी विधानसभा और विधान परिषद में मुख्यमंत्री के लिए नया चेंबर बनाया गया है.

यह भी पढ़ें - शादी में 100 से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल, रात 9 बजे से पहले लगानी होगी बारात

2 किलोमीटर के दायरे में 8 कार्यालय
यानी विधानमंडल में चार चेंबर मुख्यमंत्री के बैठने के लिए है. इस तरह देखें तो मुख्यमंत्री के लिए 2 किलोमीटर के दायरे में 8 कार्यालय या चेंबर है. जिसमें बैठकर मुख्यमंत्री काम कर सकते हैं.

offices of CM Nitish
मुख्यमंत्री आवास पर कार्यालय

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ का कहना है कि "मुख्यमंत्री चाहे तो कुछ और कार्यालय बना सकते हैं बादशाह हैं. बादशाह पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. यही नहीं, जो जदयू का कार्यालय बना है. वह आठ फ्लैट को तोड़कर एक जदयू कार्यालय बना है. नीतीश कुमार को जितना करना है कर लें, जनता तो इनको नकार दी ही थी."

offices of CM Nitish
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़

"इतना अधिक कार्यालय 2 किलोमीटर के अंदर में रहना काफी खर्चीला है लेकिन यदि महत्वपूर्ण स्थान पर मुख्यमंत्री का चेंबर है. जिससे सरकार के कामकाज को मॉनिटरिंग कर सकते हैं तो वह भी गलत नहीं माना जा सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री का जितना कार्यालय अभी है, वह ज्यादा है. इतने कार्यालय की जरूरत नहीं है."- अजय झा, राजनीतिक विशेषज्ञ

offices of CM Nitish
6A, कार्यालय शासी निकाय

यह भी पढ़ें - कोरोना से बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी का निधन

वहीं, अब सबसे बड़ा सवाल है कि बिहार जैसे गरीब राज्य के लिए मुख्यमंत्री के लिए इतने कार्यालय वह भी इतने आसपास हो, इसकी क्या आवश्यकता है. क्योंकि इन कार्यालयों पर सरकार की धनराशि मेंटेन करने में खर्च हो रही है.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवादी आंदोलन से निकले नेता हैं. जयप्रकाश नारायण मूवमेंट के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात करते रहे हैं लेकिन सीएम आवास के आसपास 2 किलोमीटर के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आधा दर्जन से अधिक कार्यालय है. इतने कम दायरे में सीएम के इतने कार्यालय होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें - बिहार में नाइट कर्फ्यू से कोरोना पर कंट्रोल की कोशिश, जानें क्या हैं CM के सख्त निर्देश

बिहार में 2005 से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद हैं. वहीं, कुछ समय के लिए जरूर जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी. लेकिन उनके कार्यकाल को छोड़ दें, तो पिछले 15 सालों से नीतीश से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं और इस दौरान अपने लिए कई कार्यालय बना ली है.

offices of CM Nitish
सरदार पटेल भवन

पहले से ही मुख्य सचिवालय में मुख्यमंत्री के बैठने की व्यवस्था है लेकिन उसके अलावा नीतीश कुमार ने सीएम सचिवालय से लेकर कई स्थानों पर अपने लिए अलग से चेंबर बनवाया है. राजधानी पटना में देखिए मुख्यमंत्री का कार्यालय और चैंबर कहां कहां है.

offices of CM Nitish
मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यालय

यह भी पढ़ें - कोरोना के खिलाफ जंग: CM नीतीश ने नाइट कर्फ्यू समेत लिए कई बड़े फैसले

कुछ इस प्रकार हैं सीएम का कार्यालय

  1. मुख्यमंत्री आवास जहां नीतीश कुमार रहते हैं. वहां संकल्प के नाम से कार्यालय हैं जिसमें बैठक करते हैं.
  2. मुख्यमंत्री आवास के ठीक बगल में मुख्यमंत्री सचिवालय है. जहां मुख्यमंत्री का काफी बड़ा कार्यालय है और यहीं नया कार्यालय भी बना है. इसमें भी मुख्यमंत्री के बैठने की व्यवस्था है. सीएम आवास से मुख्यमंत्री सचिवालय वाकिंग डिस्टेंस (कुछ कदम की दूर) पर है.
  3. मुख्य सचिवालय में भी मुख्यमंत्री का बड़ा सा कार्यालय पहले से है और यह मुख्यमंत्री आवास से 1 किलोमीटर के अंदर है.
  4. बिहार विकास मिशन मुख्यमंत्री आवास से ठीक सटा हुआ है. यहां भी मुख्यमंत्री का कार्यालय है. बिहार में सुशासन के कार्यक्रम बिहार विकास मिशन के माध्यम से संचालित हो रहे हैं. ऐसे अब यहां मुख्यमंत्री कम ही आते हैं.
  5. सरदार पटेल भवन जो बिहार पुलिस का नया मुख्यालय है. मुख्यमंत्री का चैंबर इसमें भी है और मुख्यमंत्री आवास से इसकी दूरी 2 किलोमीटर से अधिक नहीं होगी.
  6. बिहार विधानसभा के पुराने भवन में मुख्यमंत्री का बड़ा सा चेंबर है.
  7. विधान परिषद में भी मुख्यमंत्री के लिए बड़ा सा चेंबर हैं.
  8. विधान मंडल के विस्तारित भवन में भी विधानसभा और विधान परिषद में मुख्यमंत्री के लिए नया चेंबर बनाया गया है.

यह भी पढ़ें - शादी में 100 से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल, रात 9 बजे से पहले लगानी होगी बारात

2 किलोमीटर के दायरे में 8 कार्यालय
यानी विधानमंडल में चार चेंबर मुख्यमंत्री के बैठने के लिए है. इस तरह देखें तो मुख्यमंत्री के लिए 2 किलोमीटर के दायरे में 8 कार्यालय या चेंबर है. जिसमें बैठकर मुख्यमंत्री काम कर सकते हैं.

offices of CM Nitish
मुख्यमंत्री आवास पर कार्यालय

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ का कहना है कि "मुख्यमंत्री चाहे तो कुछ और कार्यालय बना सकते हैं बादशाह हैं. बादशाह पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. यही नहीं, जो जदयू का कार्यालय बना है. वह आठ फ्लैट को तोड़कर एक जदयू कार्यालय बना है. नीतीश कुमार को जितना करना है कर लें, जनता तो इनको नकार दी ही थी."

offices of CM Nitish
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़

"इतना अधिक कार्यालय 2 किलोमीटर के अंदर में रहना काफी खर्चीला है लेकिन यदि महत्वपूर्ण स्थान पर मुख्यमंत्री का चेंबर है. जिससे सरकार के कामकाज को मॉनिटरिंग कर सकते हैं तो वह भी गलत नहीं माना जा सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री का जितना कार्यालय अभी है, वह ज्यादा है. इतने कार्यालय की जरूरत नहीं है."- अजय झा, राजनीतिक विशेषज्ञ

offices of CM Nitish
6A, कार्यालय शासी निकाय

यह भी पढ़ें - कोरोना से बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी का निधन

वहीं, अब सबसे बड़ा सवाल है कि बिहार जैसे गरीब राज्य के लिए मुख्यमंत्री के लिए इतने कार्यालय वह भी इतने आसपास हो, इसकी क्या आवश्यकता है. क्योंकि इन कार्यालयों पर सरकार की धनराशि मेंटेन करने में खर्च हो रही है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.