पटना : राज्य में बहुप्रतीक्षित सातवें चरण के शिक्षक की बहाली (7th Phase Teachers Recruitment) नई नियमावली से होगी. इसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है. इसे शिक्षा विभाग के द्वारा तैयार किया गया है. अब इस पर शिक्षा मंत्री की स्वीकृति की मुहर लगनी बाकी है. विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री की स्वीकृति की मुहर लग जाने के बाद इस ड्राफ्ट को कैबिनेट में पेश किया जाएगा. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें - कब शुरू होगी 7वें चरण की बहाली? : शिक्षक अभ्यर्थियों बोले- '13 दिसंबर को विधानसभा घेराव'
दो लाख से भी ज्यादा शिक्षकों की बहाली : ज्ञात हो कि सातवें चरण के बहाली में दो लाख से भी ज्यादा शिक्षकों की बहाली होनी है. इसके तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में सबसे ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति होगी. जानकारी के अनुसार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में बहाली के बाद प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
ऑनलाइन लिया जाएगा आवेदन : बहाली का शेड्यूल कैलेंडर भी करीब-करीब तैयार कर लिया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार बहाली के लिए आवेदकों का आवेदन ऑनलाइन लिया जाएगा और यह सेंट्रलाइज होगा. इस आवेदन में शिक्षकों को जिस जगह पर बहाली चाहिए वहां का ऑप्शन देना होगा. खास बात यह है कि पूरी प्रक्रिया में पंचायती राज व्यवस्था का रोल इतना ही होगा कि वह नियुक्ति पत्र देगा.
लगातार हो रहा है प्रदर्शन : बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा सातवें चरण की बहाली को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. राजधानी पटना सहित अन्य जिलों के अभ्यर्थी सरकार से इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग, नोटिफिकेशन होने तक आंदोलन का किया ऐलान