पटना: पुलिस में कई सालों से नौकरी कर रहे जवानों और अधिकारियों के चेहरे पर खुशी नजर आई क्योंकि आज इनकी वर्षों की मेहनत प्रमोशन में तब्दील हुई है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि 7132 पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारी को उनके उच्चतर पदों पर कार्यकारी का प्रभार दिया गया है. वहीं सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक तक लंबित पड़े लगभग 3280 पदों में भी शीघ्र ही प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि जिन पुलिस कर्मियों पर किसी तरह की विभागीय कार्रवाई चल रही है. उनका प्रमोशन अभी नहीं होगा.
ये भी पढ़ें : Patna News: 2685 सिपाही-ASI को मिला प्रमोशन, पर सैलरी में कोई परिवर्तन नहीं
बिहार पुलिस में मिला प्रमोशन: एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि 1168 योग्य पुलिस अवर निरीक्षक को उनके उच्चतर पद पुलिस निरीक्षक के पद पर कार्यकारी प्रभार दिया गया है. 280 पुलिस अवर निरीक्षक के कार्यकारी प्रभार के मामले अभी लंबित है. पुलिस निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के लगभग 200 पदों पर कार्यकारी प्रभाव प्रदान करने के संबंध में कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र ही संबंधित प्रस्ताव गृह विभाग को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे भी जल्द से जल्द निष्पादित किया जाएगा.
2685 योग्य पीटीसी सिपाहियों मिल चुका है प्रमोशन: बता दें कि 6 सितंबर को 2685 योग्य पीटीसी सिपाहियों को उनके उच्चतर पद सहायक और निरीक्षक के पद पर कार्यकारी प्रभार दिया गया है. वहीं लगभग 400 पीटीसी उत्तीर्ण सिपाहियों के मामले अभी लंबित हैं.बता दें कि 8 सितंबर को 3279 योग्य सहायक अवर निरीक्षकों को उनके उच्चतर पद पुलिस और निरीक्षक के पद पर कार्यकारी प्रभार दिया गया है. वहीं लगभग 2400 सहायक एवं निरीक्षक के मामले अभी लंबित पड़े हैं. जिस पर विचार किया जा रहा है.
"जल्द से जल्द लंबित पड़े पुलिस पदाधिकारी का प्रमोशन पर भी विचार किया जा रहा है. जिन पुलिस कर्मियों पर किसी तरह की प्रोसेसिंग चल रही है. उनका प्रमोशन अभी नहीं होगा." -जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी पुलिस मुख्यालय