पटना : प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने बिहार विधान परिषद के पटना शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव कार्य को सफल एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित कराने के लिए पटना, नालंदा एवं नवादा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा- निर्देश दिया.
प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदान केंद्रों को सेक्टर में विभक्त करने और प्रत्येक सेक्टर के लिए एक डेडिकेटेड पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को सेक्टर पदाधिकारी नामित करने और उन्हें अपने-अपने सेक्टर में भ्रमण सील रहकर चुनाव कार्य संबंधी निर्धारित दायित्व की पूर्ति करने का निर्देश दिया है. उन्होंने वोटर लिस्ट के विखंडीकरण का कार्य 10 अक्टूबर के पूर्व सुनिश्चित करने की बात कही.
3 अक्टूबर को 7 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
जिन उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. उसमें-
मुकेश कुमार, पिता ब्रह्मानंद प्रसाद, ग्राम-पोस्ट मनोहरपुर कछुआरा, थाना गोपालपुर ,संपतचक, जिला पटना
खलीलूल्लाह मंसूरी, पिता-मोहम्मद अलीमुद्दीन, ग्राम मीता सिंह के टोला अथमलगोला
सिकंदर, पिता- कामता प्रसाद शर्मा, ग्राम बकौर, थाना इस्लामपुर, जिला-नालंदा
रवि रंजन, पिता-रविंद्र कुमार सिंह, राम कृष्णा नगर, जिला-पटना
चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता, पिता-स्वर्गीय केशो साव, हिसुआ, जिला-नवादा
अशोक कुमार यादव, पिता-स्वर्गीय जगदीश प्रसाद ,महेंद्रु, जिला-पटना
नवल किशोर यादव, पिता-हरि राय, पुनाइचक, जिला-पटना
सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
पटना जिला से सामग्री की आपूर्ति इस चुनाव कार्य के लिए किया जाना है. जिसे 10 अक्टूबर को उपलब्ध करा दिया जाएगा. आयुक्त ने सूची से सामग्री का मिलान करने और जांच कर लेने का निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को मतदान केंद्रों पर मतदान की तिथि, मतदान का समय एवं मतदान केंद्र का नाम अविलंब अंकित कराने का भी निर्देश दिया. इसके लिए आयुक्त ने संबंधित विद्यालयों के कमरे में मतदान केंद्र की स्थिति का निरीक्षण करने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया. ताकि कमरे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जा सके. आयुक्त ने उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को मतदान केंद्र की सूची पटना, नालंदा एवं नवादा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बैठक में पटना, नालंदा एवं नवादा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, आयुक्त कार्यालय से आयुक्त के सचिव क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी पटना प्रमंडल, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना प्रमंडल, सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.