पटना: शुक्रवार के दिन प्रदेश में कोरोना के 662 नए मरीज मिले और इस साल में मरीजों की संख्या में अब तक यह सर्वाधिक है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 287 नए मरीज मिले. दूसरे राज्य के लोगों के लिए गए सैंपल में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इनकी जांच पटना में ही हुई.
वर्तमान समय में प्रदेश में कोरोना के 2363 मरीज हैं और राजधानी पटना में यह संख्या 958 हो गई है.
पटना में सर्वाधिक मरीज राजेंद्र नगर और कंकड़बाग के इलाके में हैं. पटना के बाद प्रदेश में भागलपुर जिले में सर्वाधिक 133 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 2 लोगों की जान गई है और अब मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1580 हो गया है.
पिछले 1 महीने में 39 लोगों की कोरोना से जान गई है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत लगातार गिर रहा है और अब यह 98.52% हो गया है. अब तक प्रदेश में कुल 262733 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 63846 सैंपल की जांच हुई है.
ये भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर बोले CM नीतीश- अधिकारियों की टीम कर रही जांच
बिहार में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान के दौरान शुक्रवार को प्रदेश भर में कुल 174076 वैक्सीनेशन हुए. जिसमें 1 लाख 66 हजार 222 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई.
जबकि 7854 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी. 45 से 59 वर्ष के 78573 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 83781 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली. प्रदेश में अब तक 2766147 लोगो ने वैक्सीन की पहली डोज ली है. 453151 लोगों ने वैक्सीन का दूसरी डोज ली.