पटना: पटना में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला के पालीगंज अनुमंडल स्थित ITI खिदिमोर भवन में बने क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रहे 6 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
इस सेंटर पर 389 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है. मेडिकल टीम इन सभी का हर रोज स्वास्थ्य जांच करती है. चार दिन पहले मेडिकल टीम ने 50 प्रवासी मजदूरों का ब्लड सैम्पल जांच के लिए पटना भेजा था. इसमें 6 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
सभी को भेजा जायेगा आइसोलेशन वार्ड
पालीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि 6 प्रवासी मजदूरों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से सेंटर पर रह रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. उन्होंने बताया कि इन सभी पॉजिटिव मजदूरों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जायेगा.