पटना: राजधानी में 58 कार्यपालक सहायकों की बहाली हुई और इनमें से 53 लोगों की पंचायतों में तैनाती की गई है. राजधानी के हिंदी भवन में 58 कार्यपालक सहायकों के बीच डीएम कुमार रवि की ओर से नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. डीएम ने सभी कर्मियों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए जवाबदेही से कार्य निष्पादन का निर्देश दिया.
कार्यपालक सहायकों का चयन
बता दें कि जिला स्तर पर गठित पैनल से इन कार्यपालक सहायकों का चयन किया गया है. जिला पैनल से 53 कार्यपालक सहायकों की तैनाती पंचायतों में की गई है. जहां वह आरटीपीएस सहित 7 निश्चय योजना से संबंधित कार्यों को देखेंगे. जिला अंतर्गत 322 पंचायतों में से 53 पंचायतों में कार्यपालक सहायक का पद रिक्त हो गया था. जिसके बाद आवश्यकता के अनुरुप कार्यपालक सहायक का चयन कर पंचायतों में तैनाती की गई है. जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में दो विशिष्ट अनुभाजन अधिकारी के पास एक और लोक शिकायत निवारण कार्यालय में दो कार्यपालक सहायक की नियुक्ति की गई है.
25 मामलों पर किया गया विचार
वहीं, इसके अतिरिक्त जिला अनुकंपा समिति की आहूत बैठक में 25 मामलों पर विचार किया गया. जिसमें 15 मामलों का निष्पादन किया गया है. जिलाधिकारी ने सभी कर्मियों को शुभकामनाएं दी. डीएम ने जिला भू-अर्जन कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यालय को अद्यतन करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में वित्तीय कामकाज की संधारित पंजी और सरकारी पत्र का संधारण और लंबित पत्रों का निष्पादन की जांच की. साथ ही भू अर्जन कार्यालय के लिए आवंटित कमरों और कर्मियों के आवंटित कार्य का निरीक्षण किया.