पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में 25 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बावजूद राजधानी में अपराध का ग्राफ कम नहीं हो रहा है. आये दिन अपराधी वारदताें को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला फतुहा थाना इलाके का है जहां बाइक सवार अपराधी एक प्याज व्यवसायी से 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये.
इसे भी पढ़ें : पटना: पीएमसीएच में 24 घंटे में 6 कोरोना मरीजों की गई जान
घर लौट रहा था व्यवसायी
घटना फतुहा थाना के सैदपुर इलाके की है. जानकारी के मुताबिक बांकीपुर के गोरख इलाके के व्यवासायी श्रवण कुमार प्याज बेचकर घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने मारपीट कर उसके 50 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया. हालांकि, दो मौके से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें : पटना जिले में आज नहीं होगा 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण
पीड़ित व्यवसायी अस्पताल में भर्ती
लोगों ने पकड़ गये अपराधी की पिटाई कर उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. पीड़ित प्याज व्यवसायी श्रवण को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. फतुहा पुलिस ने बताया कि एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. अन्य दो अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.