ETV Bharat / state

इंटर परीक्षा के पहले दिन 50 परीक्षार्थी निष्कासित, जांच के लिये खुद पहुंचे आनंद किशोर

बुधवार से बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षाएं शुरू हुई हैं. परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिये BSEB चेयरमैन आनंद किशोर ने खुद परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जांच की.

इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 12:03 AM IST

पटना: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. पहले ही दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से कुल 50 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई.

student
इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू
undefined

50 परीक्षार्थियों को किया गया निष्कासित
बिहार के कई जिलों से कदाचार के आरोप में परीक्षार्थियों को निष्कासित करने की खबर आयी. बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि गया जिले से 10, नवादा से 7, औरंगाबाद से 13, अरवल से 2, वैशाली से 3, सिवान से 1, मधुबनी से 1, सहरसा से 1, बांका से 1, नालंदा से 7, जमुई से 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वहीं गया में किसी अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया.

पटना: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. पहले ही दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से कुल 50 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई.

student
इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू
undefined

50 परीक्षार्थियों को किया गया निष्कासित
बिहार के कई जिलों से कदाचार के आरोप में परीक्षार्थियों को निष्कासित करने की खबर आयी. बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि गया जिले से 10, नवादा से 7, औरंगाबाद से 13, अरवल से 2, वैशाली से 3, सिवान से 1, मधुबनी से 1, सहरसा से 1, बांका से 1, नालंदा से 7, जमुई से 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वहीं गया में किसी अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया.

Intro:बिहार इंटरमीडिएट की माध्यमिक परीक्षा आज से शुरू हो गई है आज तो पलकों में परीक्षा का आयोजन किया गया और पहले ही दिन बिहार के कई जिलों में कुल 50 लोगों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है


Body:बिहार के कई जिलों से कदाचार के आरोप में परीक्षार्थी को निष्कासित करने की खबर आ रही है, बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि गया जिले से 10, नवादा से सात, औरंगाबाद से 13, अरवल से दो, वैशाली से तीन, सिवान से एक, मधुबनी से एक, सहरसा से 1,बांका से एक, नालंदा से सात, जमुई से तीन वही गया जिले में किसी अन्य परीक्षार्थी के जगह परीक्षा देने के लिए एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, शेष अन्य जिलों से प्राप्त रिपोर्ट शुन्य बताए जा रहे हैं


Conclusion:बिहार के विभिन्न जिलों से परिक्षार्थियों के निष्कासित :-

गया-10
नवादा -07
औरंगाबाद-13
अरवल-02
वैशाली -03
सिवान -01
मधुबनी-01
सहरसा-01
बांका -02
नालंदा-07
जमुई-03

टोटल निष्कासित परिक्षार्थी 50
दुसरे के बदले परिक्षा देते गया से एक गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.